Maharashtra Politics: BJP में रमेश बिधूड़ी को नई जिम्मेदारी मिलने पर भड़की NCP, कहा- 'दागियों को मिलती है...'
NCP on Ramesh Bidhuri: सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान में चुनाव की जिम्मेदारी दिए जाने पर एनसीपी ने बीजेपी को घेरा है. NCP प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा, 'बीजेपी में दागियों को पदोन्नति मिलती है.'
NCP target BJP: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने विवादास्पद सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने के लिए बीजेपी की आलोचना की है. एनसीपी ने कहा कि दागियों को बीजेपी में पदोन्नति मिलती है. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद बिधूड़ी लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं.
एनसीपी प्रवक्ता ने साधा निशाना
एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘लोकसभा में रमेश बिधूड़ी के अभद्र व्यवहार के बाद मैंने एक सवाल पूछा था, ‘क्या बीजेपी भी उन्हें अपनी पार्टी से निलंबित करेगी या उन्हें पदोन्नति देगी?’ इसका उत्तर मिल गया है, उन्हें राजस्थान में टोंक जिले के बीजेपी के चुनाव प्रभारी के रूप में पदोन्नति मिली है. बीजेपी में दागियों को पदोन्नति मिलती है.’’
बीजेपी का ये है प्लान
टोंक जिले में बड़ी संख्या में गुर्जर आबादी होने के कारण बीजेपी मानती है कि बिधूड़ी गुर्जर वोट उसके पक्ष में ला सकते हैं क्योंकि बिधूड़ी भी गुर्जर समुदाय से आते हैं. इस जिले में विधानसभा की चार सीट हैं जिनमें से एक सीट टोंक का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट कर रहे हैं. पायलट भी गुर्जर समुदाय से हैं. दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के सांसद बिधूड़ी को पिछले सप्ताह लोकसभा में अली के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने के बाद पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. बिधूड़ी की टिप्पणियों को लेकर विपक्षी दलों ने उन्हें सदन से निलंबित करने की मांग करते हुए भारी आक्रोश जताया था.
बिधूड़ी के बयान पर हंगामा
पिछले गुरूवार को चंद्रयान-3 चंद्र मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान अली पर निशाना साधते हुए बिधूड़ी ने अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर हंगामा मच गया और विपक्षी नेताओं ने बीजेपी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. विपक्षी दल अली के साथ एकजुट हो गए हैं और सांसद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर बीजेपी को निशाना बना रहे हैं. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कई सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीती रात ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’- ये सब है इनका बकवास.’’ तृणमूल कांग्रेस की सासंद महुआ मोइत्रा ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि मुस्लिम सांसद के खिलाफ टिप्पणियां करने के लिए बिधूड़ी को पुरस्कृत किया गया है.