Ajit Pawar NCP Protest: सिंधुदुर्ग के मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा (Chhatrapati Shivaji Maharaj Statue) गिरने के मामले में एनसीपी अजित पवार गुट ने महाराष्ट्र में आंदोलन करने का फैसला किया है. यह प्रदर्शन आज दोपहर 11 से 12 बजे तक कलेक्टर ऑफिस और महाराज की प्रतिमा के पास होगा. 8 महीने में गिरे इस प्रतिमा को लेकर एनसीपी अजित गुट ने अलग स्टैंड लिया है. इनका स्टैंड विपक्ष से मेल खा रहा है. अजित पवार आगामी चुनाव को देखते हुए क्षति नहीं चाहते हैं.


अजित पवार ने मांगी माफी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने तटीय कोंकण क्षेत्र के मालवण किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना के लिए बुधवार को महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगी. महाराष्ट्र में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले शिवाजी की प्रतिमा गिरने को लेकर आक्रोश और राजनीतिक पारा बढ़ने के बीच पवार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की बात कही.


अजित पवार ने कार्रवाई को लेकर कही ये बात
अजित पवार ने लातूर जिले में जन सम्मान यात्रा के दौरान एक जनसभा में कहा, 'चाहे अधिकारी हों या ठेकेदार, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' पवार ने कहा, 'शिवाजी महाराज हमारे देव हैं. मैं उनकी प्रतिमा गिरने के लिए महाराष्ट्र के 13 करोड़ लोगों से माफी मांगता हूं.' उन्होंने कहा कि (अनावरण के) एक साल के भीतर मराठा शासक शिवाजी महाराज की प्रतिमा का गिरना चौंकाने वाला है. प्रतिमा के ठेकेदार के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.


शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करीब नौ महीने पहले किया था. राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की एक शिकायत के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रतिमा का निर्माण कार्य घटिया गुणवत्ता का था.


ये भी पढ़ें: 'NCP धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, इसका लक्ष्य...', शाहू, फुले और आंबेडकर का जिक्र कर और क्या कुछ बोले अजित पवार?