महायुति में महापेच! सीट शेयरिंग पर BJP के संदेश से शिंदे गुट में खलबली
Maharashtra NDA Seat Sharing: महाराष्ट्र में महायुती के गठबंधन सहयोगी बीजेपी और शिवसेना में सीटों की उलझन सुलझ नहीं रही है. मामला अभी भी अटका हुआ है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
![महायुति में महापेच! सीट शेयरिंग पर BJP के संदेश से शिंदे गुट में खलबली Maharashtra NDA Seat Sharing BJP asked Eknath Shinde faction to change two candidates महायुति में महापेच! सीट शेयरिंग पर BJP के संदेश से शिंदे गुट में खलबली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/3a9eaa279361a7d8312af9d0832307881712062861403129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NDA Seat Sharing: आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के लिए महायुति यानी एनडीए में सीटों का फॉर्मूला फाइनल नहीं हो पा रहा है. बीजेपी गठबंधन का कुनबा तो बढ़ गया लेकिन जमीनी स्तर पर दिक्कते भी बढ़ गई हैं. महायुति में सीट शेयरिंग का मामला कुछ इस तरह उलझा है कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने सीएम एकनाथ शिंदे के उम्मीदवारों को 'लाल झंडी' दिखाई और दो घोषित उम्मीदवारों को बदलने को कहा. इस सुझाव से शिंदे गुट में खलबली मच गई है.
शिवसेना ने महाराष्ट्र के लिए आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसमें सात उम्मीदवारों को दोबारा मौका दिया गया है. लेकिन गठबंधन की सहयोगी बीजेपी ने दो शिवसेना के उम्मीदवार बदलने को कहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपने दो घोषित उम्मीदवारों हिंगोली लोकसभा सीट से हेमंत पाटिल और हातकणंगले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से दर्शील माने को बदलने को कहा गया है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने 28 मार्च को आठ लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. इनमें हिंगोली, कोल्हापुर, हातकणंगले, दक्षिण मध्य मुंबई, मावल, शिरडी, बुलढाणा और रामटेक शामिल थे। इन आठ सीटों में से सात मौजूदा सांसदों को फिर से चुना गया। इसमें रामटेक को छोड़कर, जहां मौजूदा सांसद कृपाल तुमाने की जगह राजू परवे को लाया गया.
बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से 'लाल झंडी' के बावजूद, मुख्यमंत्री शिंदे ने अपने सभी सांसदों को दूसरा मौका देने का फैसला किया। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के कारण, सांसद धैर्यशील माने और हेमंत पाटिल को अब बदलने के लिए कहा जा रहा है। उनकी जगह धैर्यशील माने की मां निवेदिता माने को हातकणंगले निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया जा सकता है. हेमंत पाटिल की पत्नी राजश्री पाटिल को यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र से भावना गवली के सामने उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है, जो वर्तमान में पांच बार से प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
इन सीटों पर नहीं बन पा रही सहमति?
ठाणे लोकसभा सीट- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृह क्षेत्र है । मौजूदा सांसद राजन विचारे हैं जो शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट में हैं. शिंदे की शिवसेना के लिए प्रतिष्ठा की सीट है. यहां सीएम शिंदे का घर है और उनके गुरु आनंद दिघे का गढ़ है. ठाणे लोकसभा सीट के अन्तर्गत छह विधानसभा सीट हैं जिसमें चार बीजेपी विधायक हैं और दो शिवसेना विधायक हैं. यहां से खुद सीएम शिंदे और और प्रताप सरनाईक एमएलए हैं.
बीजेपी इस सीट को अपने पास रखना चाहती है लेकिन सीएम शिंदे के गृह क्षेत्र होने के चलते शिवसेना इस सीट पर लड़ना चाहती है. सूत्र बताते हैं कि सीटों की अदला बदली में सीट शिवसेना को मिलेगी. ठाणे लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए शिंदे उम्मीदवार की तलाश कर रहे हैं. प्रताप सरनाईक, रविंद्र फाटक, नरेश म्हस्के और बीजेपी के गणेश नाईक को शिवसेना में लेने की चर्चा शुरू है.
पालघर लोकसभा सीट- मुंबई के नज़दीक पालघर सीट पर मौजूदा सांसद शिवसेना के राजेंद्र गावित हैं. राजेंद्र गावित शिवसेना के सांसद है लेकिन 2018 के लोकसभा उपचुनाव में राजेंद्र गावित बीजेपी के टिकट चुनाव जीतकर सांसद बने थे. बीजेपी ये सीट इस बार अपने पास रखना चाहती है. ठाणे की सीट शिवसेना को देने के बदले बीजेपी इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है.
रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट- महाराष्ट्र के कोकण का इलाक़ा शिवसेना और नारायण राणे के प्रतिष्ठा की सीट रही है. इस सीट पर पिछले 10 साल से मौजूदा सांसद शिवसेना UBT के विनायक राउत हैं. भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे अपनी पकड़ क्षेत्र से नहीं छोड़ना चाहते इसलिए इस सीट पर इच्छुक हैं.
नासिक लोकसभा- नासिक से शिवसेना के मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे भी अपनी अभी तक घोषित उम्मीदवारी को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि, वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल नासिक से मजबूत दावेदार हैं. यहां अजित पवार गुट अपनी दावेदारी पेश कर रहा है. शिवसेना के हेमंत गोडसे ने 2014 में छगन भुजबल और 2019 में छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल को हराया था.
संभाजीनगर (औरंगाबाद) लोकसभा सीट- संभाजीनगर की सीट शिवसेना के खाते मे है. मंत्री संदिपान भुमरे और मराठा मोर्चा के प्रमुख विनोद पाटिल इन दोनों के नाम चर्चा में हैं. इस सीट पर पेच फंसा है.
धाराशिव (उस्मानाबाद) लोकसभा सीट- धाराशिव एनसीपी के खाते में है. बीजेपी के नेता राणा जगजीत सिंह की पत्नी को एनसीपी में लेकर उन्हें चुनाव क्षेत्र ने उतारने की तैयारी है.
महाराष्ट्र में BJP को झटका देंगे सांसद उन्मेश पाटिल? उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)