महाराष्ट्र में NDA की सीटें फाइनल, BJP काट सकती है इन नेताओं के टिकट, किसे मिलेंगी ज्यादा सीटें?
Maharashtra Seat Sharing: महाराष्ट्र में एनडीए में एकनाथ शिंदे, अजित पवार और बीजेपी तीन दल शामिल हैं. तीनों दलों के बीच सीटों फाइनल कर दी गई हैं. जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा.
Maharashtra NDA Seat Sharing: महाराष्ट्र में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की NCP के बीच लोकसभा सीटों को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है. आचार संहिता यानि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है. यहां कि कुल 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 31, शिवसेना 13 और एनसीपी चार सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
राहुल शिवाले को दक्षिण मध्य मुंबई से टिकट?
सूत्रों ने बताया कि शिवसेना और एनसीपी के मौजूदा सांसद अपनी-अपनी सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. मुंबई की 6 सीटो में से बीजेपी 5 और शिवसेना 1 सीट पर उम्मीदवार उतार सकती है. उत्तर मुंबई, उत्तर पूर्व मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई, उत्तर मध्य मुंबई दक्षिण मुंबई सीट पर बीजेपी लड़ेंगी. वहीं दक्षिण मध्य मुंबई सीट से शिवसेना के राहुल शिवाले लड़ सकते हैं.
उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को फिर दिया ऑफर, कहा- 'BJP अगर अपमान कर रही है तो...'
इनका कट सकता है टिकट
मुंबई की 6 सीटों में मुंबई उत्तर सीट से बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी का टिकट कट सकता है और इस सीट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल टिकट मिल सकता है.मुंबई उत्तर मध्य से पूनम महाजन का टिकट कट सकता है. उनकी जगह आशीष शेलार को मिल सकता है.
टिकट की रेस में विधायक भी
मुंबई उत्तर पूर्व से मौजूदा सांसद मनोज कोटक और विधायक पराग शाह का नाम उम्मीदवार के लिए चल रहा है. वहीं मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से शिवसेना कोटे की सीट बीजेपी को मिलेगी. यहां से विधायक अमित साटम का नाम चल रहा है.शिवसेना शिंदे गुट के मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर ने भी यहां से दावा किया है. दक्षिण मुंबई सीट से बीजेपी से स्पीकर राहुल नार्वेकर को टिकट मिल सकता है.
ठाणे लोकसभा सीट शिवसेना को मिल सकती है. उसके बदले बीजेपी उत्तर पश्चिम मुंबई की सीट लड़ेगी. सीट बंटवारे को लेकर अब अगली मीटिंग कल या परसों दिल्ली में होगी. इस मीटिंग में सीएम एकनाथ शिंदे , उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और अजित पवार मौजूद रहेंगे. अगली मीटिंग में चर्चा उम्मीदवार को लेकर होगी कि किस सीट पर कौन उम्मीदवार होना चाहिए.