BJP के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे शिंदे के नेता? अजित पवार को इतनी सीटें, जानें संभावित फॉर्मूला
Maharashtra NDA Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र में एनडीए में सीट बंटवारे पर बात फाइनल नहीं हो पाई है. बुधवार (6 मार्च) को सीटों को लेकर सहमति बन सकती है. जानें क्या है संभावित फॉर्मूला.
![BJP के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे शिंदे के नेता? अजित पवार को इतनी सीटें, जानें संभावित फॉर्मूला maharashtra nda seat sharing formula ajit pawar eknath shinde bjp BJP के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे शिंदे के नेता? अजित पवार को इतनी सीटें, जानें संभावित फॉर्मूला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/a0e40d158103e2f46d00364419e953421709646783812129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में एनडीए में लोकसभा सीट बंटवारे को सुलझाने के लिए हलचल तेज हो गई है. मंगलवार (5 मार्च) को अमित शाह महाराष्ट्र पहुंचे चुके हैं. वो बीजेपी नेताओं और अजित पवार से मुलाकात करेंगे. बुधवार (6 मार्च) को अमित शाह एनडीए के सभी नेताओं से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि बुधवार को एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बात बन जाएगी.
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटे हैं. बीजेपी 30 जगह लड़ना चाहती है. शिवसेना 18 सीटों पर लड़ना चाहती है. एनसीपी नेता अजित पवार 10 सीटों पर दावा कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी को 24, एकनाथ शिंदो को 12 और अजित पवार को छह सीटें मिल सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, इसके अलावा बीजेपी छह सीटों पर सिंबल अपना देगी लेकिन उम्मीदवार शिवसेना के होंगे. इस फॉर्मूले पर बात चल रही है.
एनडीए में जिस सीट की चर्चा प्रमुखता से हो रही है वो बारामती लोकसभा सीट है. इस सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं. सुप्रिया सुले अजित पवार की चचेरी बहन हैं. अजित पवार इस सीट से उम्मीदवार देने का एलान कर चुके हैं. उनकी पत्नी का यहां से चुनाव लड़ना तय है.
महाराष्ट्र में एनडीए में तीन घटक दल शामिल हैं. सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और बीजेपी शामिल हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में शिवसेना और एनसीपी अविभाजित थी. अब राजनीतिक परिस्थितियां अलग हैं. शिवसेना और शिवसेना (यूबीपी) और एनसीपी और एनसीपी शरदचंद्र पवार मैदान में दिखाई देंगी. एकनाथ शिंदे और अजित पवार के अलग होने के बाद दोनों दलों में विभाजन हो गया.
बाद में दोनों नेताओं ने पार्टी पर दावा ठोक दिया. मामला चुनाव आयोग और कोर्ट और विधानसभा स्पीकर के पास पहुंचा. चुनाव आयोग और विधानसभा स्पीकर ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार के गुट को असली करार दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)