Maharashtra Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर काफी समय से महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि, तीनों दलों के बीच सहमति नहीं बन पाने की वजह से अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया. इस बीच, बीजेपी ने अपने 20 नामों की कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अब इंतजार है शिव सेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजितगुट) के उम्मीदवारों की घोषणा का.
वहीं, अजित गुट की एनसीपी को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. एबीपी लाइव की सहयोगी वेबसाइट एबीपी माझा के मुताबिक, महायुति के नए सीट बंटवारे के फॉर्मूले के मुताबिक बीजेपी को 30 सीटें, एनसीपी को 7 सीटें और शिवसेना को 11 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, अजित पवार गुट की मांग है कि उन्हें दो और यानी कुल 9 सीटें दी जाएं. इनमें से 6 सीटों पर उम्मीदवार भी तय हो चुके हैं.
अजित पवार की एनसीपी 9 सीटों पर लड़ना चाहती है चुनाव
एनसीपी अजित गुट की ओर से जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पक्के होने की उम्मीद है, उनमें रायगढ़, बारामती, शिरूर, सतारा, धाराशिव और परभणी शामिल हैं. इनमें से अगर सतारा की सीट एनसीपी के खाते में गई तो उदयनराजे भोसले बीजेपी से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. यहां से अजित पवार रामराजे नाइक निंबालकर को खड़ा कर सकते हैं.
नासिक से छगन भुजबल को उतारने की तैयारी?
वहीं, नासिक, बुलढाणा और गढ़चिरौली सीट को लेकर अभी चर्चा जारी है. अजित पवार का कहना है कि ये तीनों सीटें उनकी पार्टी को मिलें, जबकि नासिक और बुलढाणा सीट फिलहाल शिंदे गुट के पास हैं और गढ़चिरौली सीट बीजेपी के पास. बताया जा रहा है कि अजित पवार ने इन तीनों सीटों के लिए कैंडिडेट चुन लिए हैं. अगर नासिक की सीट एनसीपी को दी जाती है तो अजित पवार यहां से समीर या छगन भुजबल को टिकट दिला सकते हैं.
अजित पवार बना रहे जल्द लिस्ट जारी करने का दबाव
अब सवाल यह उठता है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी अजित पवार को अपनी सीटें देने के लिए तैयार होती हैं या नहीं? अजित पवार लगातार उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर गठबंधन पर दबाव बना रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनसीपी की कैंडिडेट लिस्ट दो दिन बाद आ सकती है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: अब विदेश में पढ़ सकेंगे सफाई कर्मचारियों के बच्चे, नगर निगम उठाएगा खर्च, सीएम शिंदे का ऐलान