NEET Exam Dress Controversy: महाराष्ट्र (Maharashtra) के वाशिम जिले में कुछ मुस्लिम छात्राओं ने दावा किया है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) (NEET) में शामिल होने के लिए एक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर उनसे उनका बुर्का और हिजाब हटाने के लिए कहा गया था. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक कुछ पीड़ित छात्राओं के माता-पिता ने पुलिस से शिकायत की है और मामले की जांच की जा रही है. इस घटना को लेकर दो मुस्लिम छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की है.


पुलिस ने बताई ये बात


पुलिस अधिकारी ने इस घटना से संबंधित शिकायतों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘नीट (स्नातक) परीक्षा रविवार को वाशिम में छह केंद्रों पर आयोजित की गई थी. दो लड़कियों को अपना बुर्का और हिजाब हटाने के लिए कहे जाने की यह घटना मातोश्री शांताबाई गोटे कॉलेज में हुई थी. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक जांच में शामिल कर्मचारियों ने छात्राओं को बुर्का-हिजाब स्वेच्छा से नहीं हटाने पर उसे काटने की बात कही और आपत्तिजनक टिप्पणी की.’’



Pune News: पुणे के एक शोरूम में आग लगने से सात इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर जलकर खाक, अधिक चार्ज हो जाने से हुआ हादसा


छात्राओं ने लगाए ये आरोप


एक पीड़ित छात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि संबंधित कॉलेज के अधिकारियों ने पहले उन्हें परीक्षा के लिए परिसर में आने की अनुमति दी और फिर बाद में उन्हें अपना हिजाब और बुर्का बाहर निकालने के लिए कहा. शिकायतकर्ता एक छात्रा ने कहा, ‘‘हमने उन्हें अपनी जांच करने और फिर हमें अंदर जाने की अनुमति देने के लिए कहा, लेकिन संबंधित कर्मचारियों ने हमसे अपमानजनक तरीके से बात की और उनका व्यवहार अच्छा नहीं था.’’


Maharashtra: उद्धव ठाकरे की शिवसेना को आज लग सकता है बड़ा झटका, 19 में से 12 सांसद शिंदे खेमे में हो सकते हैं शामिल