महाराष्ट्र में सरकार बनने से पहले अजित पवार ने बढ़ाई महायुति की टेंशन! NCP के लिए मांगे इतने मंत्री पद
Maharashtra New Cabinet: महाराष्ट्र में सीएम के नाम की आधिकारिक घोषणा के साथ ही शपथ ग्रहण की तारीख भी तय हो जाएगी. इसके पहले मंत्रियों के नाम पर अटकलें चल रही हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से पहले मंत्रियों के नाम को लेकर माथापच्ची चल रही है. इस बीच ऐसी जानकारी आ रही है कि अजित पवार (Ajit Pawar) अपनी पार्टी के लिए कैबिनेट में आठ पद मांग रहे हैं और इसके अलावा तीन राज्यमंत्रियों के पद भी मांग रहे हैं. इसको लेकर अजित पवार ने एनसीपी के बड़े नेता और सांसद प्रफुल्ल पटेल के साथ बैठक की है. इसमें एनसीपी के अन्य नेता भी शामिल हुए.
बैठक में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नरहरी जिरवाड, अजित पवार के बेटे पार्थ पवार और विधायक हीरामन खोसकर भी मौजूद रहे. कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने यह साफ कर दिया है कि उनकी वजह से सरकार गठन में कोई अड़चन नहीं होगी और एनडीए के शीर्ष नेता जो निर्णय करेंगे वह सबको मान्य होगा. इससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सीएम बीजेपी का ही होगा.
महाराष्ट्र कैबिनेट में 43 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मंत्रीपद को लेकर अलग-अलग तरह की जानकारी सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी मंत्रालय में एक बड़ा हिस्सा अपने पास रख सकती है. कुछ रिपोर्ट्स बताते हैं कि राज्य में फिर से दो डिप्टी सीएम होंगे. एक-एक शिवसेना और एनसीपी से हो सकते हैं.
अमित शाह से मिलेंगे महायुति के नेता
इस बीच महायुति के तीनों नेताओं देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. ये तीनों उनसे मिलकर जीत की बधाई देंगे. दिल्ली दौरे पर उनकी मुलाकात अमित शाह और जेपी नड्डा से भी होगी. इस बैठक में अगले सीएम के नाम पर मुहर लगेगी तो साथ ही मंत्रियों को लेकर भी चर्चा होगी. महाराष्ट्र में अगले एक-दो दिन सरकार के गठन से जुड़े फैसलों को लेकर अहम है. ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कराया जा सकता है.
ये भी पढे़ें- चोरी की आदत से मजबूर महिला ने पूरा किया चोरी का अर्धशतक, पुलिस ने हिरासत में लिया