Maharashtra CM: महाराष्ट्र में महायुति को बंपर जीत तो मिल गई, लेकिन गठबंधन में शामिल तीनों ही दल अभी तक सीएम फेस का ऐलान नहीं कर सके हैं. शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे पर अपने-अपने दावे हैं. इस बीच शिंदे गुट के विधायक और प्रवक्ता संजय सिरसाठ ने दावा किया है कि 30 नवंबर तक मुख्यमंत्री का ऐलान हो सकता है.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में संजय सिरसाठ ने कहा, "मेरी राय तो ये है कि हमारी पार्टी से मुख्यमंत्री होना चाहिए, क्योंकि जो सीएम एकनाथ शिंदे ने ढाई साल काम किया है. जो उन्होंने काम किए उसे लेकर ही हम चुनाव में गए. उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा. जो एकनाथ शिंदे योजनाएं लेकर आए उसे जनता ने पसंद किया. उनको और समय देना चाहिए, उनसे और कम करवाना चाहिए."
फडणवीस को सीएम बनाने पर क्या बोला शिंदे गुट
वहीं देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनाए जाने के सवाल पर शिवसेना नेता सिरसाठ ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस को भी अगर मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. जो भी नाम सामने आएगा हम उसका स्वागत करेंगे."
CM को लेकर विवाद नहीं- बीजेपी
उधर, बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर कोई विवाद नहीं है. महायुति के तीनों नेता और बीजेपी आलाकमान सीएम फेस पर जल्द ही कोई फैसला ले लेगा.
'महाराष्ट्र को मजबूत सरकार मिलेगी'
विनय सहस्त्रबुद्धे ने ये भी कहा, "ये तय है कि महाराष्ट्र की जनता को एक अच्छी और मजबूत सरकार मिलेगी. सक्षम नेतृत्व मिलेगा. सबका साथ सबका विकास के मार्ग पर चलने वाला मजबूत शासन देखने को मिलेगा."
ये भी पढ़ें
'महाराष्ट्र लिया और झारखंड दिया, ये पहले से तय', शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड का BJP पर निशाना