शिवसेना नेता का एकनाथ शिंदे पर बड़ा बयान, कहा- 'जिस दिन CM का नाम तय हो जाएगा, उस दिन...'
Maharashtra CM Name: रामदास अठावले ने यहां तक कह दिया था कि एकनाथ शिंदे को केंद्रीय मंत्री बनने के लिए बीजेपी नेतृत्व से बात करनी चाहिए. इस पर शिवसेना का जवाब आया है.
Maharashtra CM Candidate: शिवसेना नेता संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रामदास अठावले (Ramdas Athawale) के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि हम महाराष्ट्र की राजनीति कर रहे हैं और एकनाथ शिंदे यहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिस दिन सीएम का नाम तय हो जाएगा, उस दिन सोचेंगे. पहले नाम की घोषणा हो जाए फिर राजनीति में क्या होगा बताएंगे.
अठावले ने कहा था कि मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर किसी तरह का कोई असमंजस नहीं है, देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा था कि एकनाथ शिंदे का नाम भी फिलहाल इस चर्चा में नहीं है क्योंकि चुनाव से पहले या बाद में कहीं भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से यह वादा नहीं किया गया था कि चुनाव जीतने के बाद उनको फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. शिंदे चाहें तो बीजेपी के केंद्रीय नेता से मुलाकात कर केंद्र में मंत्री पद पर भी चर्चा कर सकते हैं.
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader Sanjay Shirsat says, "We want the CM to be from Shiv Sena. We fought the election under the leadership of CM Eknath Shinde and I believe that top leaders will also bless him... You will be able to see the new government in Maharashtra maximum by… pic.twitter.com/k0sp2NJlpo
— ANI (@ANI) November 27, 2024
संजय शिरसाट ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि जब तक ऊपर के वरिष्ठ नेता निर्णय नहीं लेते तो इस तरह की खबरें चलती रहती हैं, एक-दो दिनों में स्पष्ट होगा. ज्यादा से ज्यादा 2 दिसंबर तक स्पष्ट हो जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह बड़े पैमाने पर होगा. इसमें प्रधानमंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, महायुति सरकार एक मिशाल पेश करेगी. वानखेड़े स्टेडियम में शपथ ग्रहण होने की संभावना है.
हम चाहेंगे हमारा सीएम बने- संजय शिरसाट
उन्होंने कहा कि हम तो चाहेंगे कि शिवसैनिक ही मुख्यमंत्री बने. आने वाले महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर हमारी मांग रहेगी कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने. वहीं संजय राउत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें हमारी चिंता की जरूरत नहीं है. छोड़कर आप भागे तो लोगों को यह नहीं भाया. हमलोग 40 लोग गए और 57 हो गए. मुझे नहीं लगता कि उद्धव ठाकरे के साथ 20 लोग भी रहना चाहते हैं, पांच साल विरोधी पक्ष में बैठकर क्या करेंगे.
संजय राउत ने तंज करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री को आगे पीएम बनाया जाएगा. इस पर शिरसाट ने कहा, ''उन्होंने शायद उद्धव साहेब के बारे में बोला होगा, महाराष्ट्र में तो कोई जगह है नहीं. उनको इटली का बनाते और यूएस का बनाते, संजय राउत कुछ भी कर सकते हैं. तुच्छ बाते संजय राउत ही कर सकते हैं. हम हमारी जगह मजबूती से खड़े हैं.''
ये भी पढ़ें- महायुति के 3 बड़े चेहरे, जानें किसके मुख्यमंत्री बनने पर महाराष्ट्र को फायदा