महायुति में CM को लेकर हो रही माथापच्ची से MVA भी परेशान! प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- 'सहमति नहीं बन रही है तो...'
Maharashtra CM Name: महाराष्ट्र में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, लेकिन अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है, जिसपर विपक्ष की निगाहें टिकी हुई हैं.
Maharashtra CM Face: महाराष्ट्र में सरकार के गठन में हो रही देरी और मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा ना होने पर एकबार फिर शिवसेना-यूबीटी ने महायुति पर हमला बोला है. शिवसेना-यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि जिस तरह से बहुमत मिला है. यह तो जनादेश का अनादर करना है कि आप अब तक मुख्यमंत्री पर निर्णय नहीं ले पाए हैं."
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''रोज खबरें चलती हैं कि मुख्यमंत्री पर निर्णय हो गया है और वो घोषित नहीं किया जाता है. कहीं न कहीं खींचतान भी दिख रही है. पहले कहा जा रहा था कि दिल्ली में बैठक होगी और वहां से घोषणा होगी. अब कहा जा रहा है कि मुंबई में एक बैठक होगी. तब जाकर होगा.''
हमारी बात होती तो राष्ट्रपति शासन लग जाता- प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना यूबीटी की नेत्री ने विधानसभा के कार्यकाल की समाप्ति का हवाला देते हुए कहा, ''26 नवंबर को असेंबली का कार्यकाल खत्म होना था. आज 29 नवंबर है. तीन दिन ऊपर हो चुका है. अगर महा विकास अघाड़ी के साथ ऐसा हुआ होता तो राज्यपाल ने हस्तक्षेप कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया होता. यहां मैं फिर से दोहराऊंगी कि सहमति नहीं बन रही है तो यह जनादेश का अनादर है.''
#WATCH | Delhi: Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, " The kind of majority you (Mahayuti) have received, it is a disrespect to people's mandate that you couldn't decide your CM till now...it is being dragged...had it been Maha Vikas Aghadi, the governor would have… pic.twitter.com/I1WY1K5pEV
— ANI (@ANI) November 29, 2024
'उम्मीद है जल्द होगा सरकार का गठन'
कांग्रेस के नेता भाई जगताप ने पिछले दिनों तंज करते हुए कहा था कि दिल्ली में बैठे दो सुल्तान निर्णय लेते हैं. इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "एकनाथ शिंदे का इंटरव्यू देखें तो उन्होंने कहा है कि जो पीएम नरेंद्र मोदी निर्णय लेंगे, वही पालन करेंगे और दिल्ली आकर ये लोग अमित शाह से मिले हैं. फिर भी कोई निर्णय नहीं हुआ है. महाराष्ट्र के हित में सरकार बन जानी चाहिए थी. मुख्यमंत्री का जो चेहरा है, वो घोषित हो जाना चाहिए था, देरी हुई है. उम्मीद करती हूं कि जल्द से जल्द होगा. ''
ये भी पढ़ें- मुंबई में बदलापुर जैसी वारदात, स्कूल के बेसमेंट में 3 बच्चियों से छेड़छाड़, लिफ्ट ठीक करने आया था आरोपी