संजय राउत का CM पद पर बड़ा बयान, बोले- 'एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस गुलाम हैं', PM मोदी और अमित शाह...'
Maharashtra News: संजय राउत का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस को ही इस बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. विधानसभा चुनाव परिणाम के आंकड़े भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हैं.
Maharashtra Politics: शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सीएम तय करेंगे, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस नहीं. उन्होंने कहा कि ये तो गुलाम हैं. ये बीजेपी की सब कंपनी है, जो अमित शाह और नरेंद्र मोदी चाहेंगे वही होगा, मेरे हिसाब से बीजेपी का ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए जो आंकड़ा बीजेपी की पास है, फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए.
इससे पहले संजय राउत ने यह पूछे जाने पर कि क्या एकनाथ शिंदे बालासाहेब ठाकरे हैं जो इतने सीट जीत गए? क्या अजित पवार शरद पवार से ज्यादा ताकतवर हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम चुनाव हारे नहीं हैं. इसमें कुछ गड़बड़ है. मतगणना के दिन शुरुआती रुझान के दो घंटे तक महायुति और एमवीए गठबंधन कुछ सीटों के आंकड़ों से आगे पीछे थे.
उन्होंने कहा कि अचानक 10 बजकर 10 मिनट पर सीन बदल गया. महायुति 254 तक पहुंच गई और एमवीए 50 के आसपास आकर सिमट गई. ऐसा कैसे हो गया? इसके विरोध में महाराष्ट्र में लोगों ने सड़कों पर आकर प्रदर्शन भी किया.
तो शाह बताएंगे कौन होगा सीएम?
दरअसल, 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से अभी तक महायुति में शामिल दलों के नेता यह नहीं तय कर पाए हैं कि सीएम कौन बनेगा. सीएम पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे में प्रमुख दावेदार हैं. शिवसेना शिंदे के नेताओं का कहना है कि बिहार और हरियाणा मॉडल को ध्यान में रखते हुए इस बार भी सीएम एकनाथ शिंदे को बनाना चाहिए.
बीजेपी के नेताओं का कहना है कि सीएम हमारी पार्टी का होना है. इस मसले पर चर्चा के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह बीजेपी विधायक दल के नेता के चयन को लेकर आयोजित बैठक में शिरकत करेंगे. साथ ही शाम तक सीएम पद का नाम उजाकर सभी को चौंका सकते हैं.
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र CM को लेकर फंसा पेंच, क्या देवेंद्र फडणवीस इस बार कर पाएंगे खेला?