महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बनेगी नई सरकार, BJP नेता ने बताया कौन होगा अगला मुख्यमंत्री?
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में नये मुख्यमंत्री के नाम पर रस्साकशी जारी है. इस बीच, बीजेपी नेता के बयान से सियासी हलचल तेज हो गयी है. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को रेस में सबसे आगे बताया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में नये मुख्यमंत्री के नाम पर गतिरोध बरकरार है. भारी बहुमत से जीत के बाद महायुति गठबंधन में मंथन चलता रहा. भले ही दबी जबान में सभी देवेंद्र फडणवीस का नाम लिया जा रहा हो लेकिन, उनके नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस बीच बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार (30 नवंबर) देवेंद्र फडणवीस को अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे बताया. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की नयी सरकार पांच दिसंबर को बनेगी.
दरअसल, 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसीपी) के गठबंधन महायुति ने 288 में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी. बीजेपी 132 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. शिंदे की शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीट से संतोष करना पड़ा. हालांकि, 23 नवंबर को चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद भी अगले मुख्यमंत्री के नाम पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री?
शिंदे, फडणवीस और पवार ने गुरुवार देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की थी. बैठक में अगली सरकार के मुद्दे पर सहमति बनाने की कोशिश हुई. शुक्रवार को होने वाली महायुति की महत्वपूर्ण बैठक स्थगित कर दी गई. बतया गया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सतारा जिले में पैतृक गांव के लिए रवाना हो गये हैं. अब महायुति की बैठक रविवार को आयोजित होने की उम्मीद है.
महायुति गठबंधन में नहीं बन पायी सहमति
बीजेपी नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि नयी सरकार का शपथ ग्रहण पांच दिसंबर को होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता फडणवीस मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. हालांकि अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. नजर बीजेपी विधायक दल की बैठक पर है. विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जायेगा. शिंदे ने अगले मुख्यमंत्री पर बीजेपी नेतृत्व के फैसले का समर्थन करने की बात कही है. अजित पवार की राकांपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए फडणवीस का समर्थन किया है.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन, सभी 26 आरोपियों पर लगाया MCOCA