Maharashtra CM Name: शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने यह दावा किया कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार को अपनी बात रखने के लिए बार-बार दिल्ली आना पड़ेगा क्योंकि उनके हाईकमान दिल्ली में रहते हैं. संजय राउत ने चुनाव के नतीजों पर एकबार फिर ईवीएम का मुद्दा उठाया और कहा कि बारामती, ठाणे या विदर्भ में ईवीएम का मंदिर बनाया जाना चाहिए. 


संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''महाराष्ट्र से जुड़ी सभी चीजें दिल्ली में तय होगीं. जो महाराष्ट्र के स्वाभिमान और अभिमान की बातें करते थे. एकनाथ शिंदे और अजित पवार को अपनी बात रखने के लिए बार-बार दिल्ली आना होगा. भले ही उनका अलग गुट बना है, लेकिन हाईकमान दिल्ली में हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह हाईकमान है. जो वे कहेंगे वह सुनना पड़ेगा.''


महाराष्ट्र की राजनीति में नहीं बचा स्वाभिमान- संजय राउत


संजय राउत ने कहा कि उनको महाराष्ट्र में जो चाहिए उसके लिए दिल्ली की मंजूरी लगेगी. कल भी बैठे थे. वापस महाराष्ट्र में बैठकर क्या करेंगे. अमित शाह और पीए मोदी ने जो आदेश दिया था, उसे सुनना पड़ेगा. एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम बनने की संभावना पर संजय राउत ने कहा, ''देवेंद्र फडणवीस सीएम थे, वह डिप्टी सीएम बन गए. एकनाथ शिंदे उनके जूनियर थे. एकनाथ शिंदे ने फडणवीस के कैबिनेट में काम किया है. फिर फडणवीस उनकी कैबिनेट में काम करने लगे, जो राजनीति महाराष्ट्र में चल रही है उसमें कोई स्वाभिमान बचा नहीं है.''






अजित पवार पर यह बोले संजय राउत


अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने की संभावना पर संजय राउत ने कहा, "वह हमेशा डिप्टी सीएम थे और वे केवल डिप्टी सीएम बनते रहेंगे. आजकल देखता हूं कि चेहरे पर बहुत हंसी है. लोकसभा चुनाव के बाद उनके चेहरे की चमक चली गई थी, वह वापस आ गई है. यह ईवीएम का कमाल है. बारामती हो, ठाणे हो या विदर्भ हो, वहां ईवीएम का तीन मूर्ति मंदिर बनाया जाना चाहिए. बीच में ईवीएम एक तरफ पीएम मोदी और एक तरफ अमित शाह  होने चाहिए.''


ये भी पढ़ें- 'हमने छोड़ दिया है', BJP से मंत्रालय की मांग पर क्या बोलीं एकनाथ शिंदे गुट की नेता मनीषा कायंदे