Maharashtra New Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना और नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कहर अब भी जारी है. गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 46,197 नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार को 43,697 नए संक्रमित पाए गए थे. नए मामलों में ओमिक्रोन के 125 मामले शामिल हैं. इस दौरान पिछले 24 में राज्य में कोरोना के कारण 37 मरीजों की मौत हुई है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार शाम को दी गई है. हालांकि राहत भरी खबर ये है कि अस्पतालों में 95 फीसदी बेड खाली हैं. 


क्या हैं आंकड़ें
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार शाम को बताया कि राज्य में कोरोना के वर्तमान में 2,58,569 एक्टिव मरीज हैं. वहीं गुरुवार को राज्य में 52,025 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 73,71,757 हो गई है. जिसमें से 69,67,432 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं अब तक 1,41,971 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में पूरे संक्रमण काल के दौरान 7.27 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की जांच हो चुकी है. हालांकि मुंबई से राहत भरी खबर आई है. वहां गुरुवार को कोरोना के 5,708 नए मामले सामने आए हैं. जबकि शहर में कोरोना से 12 मौतें हुई और 15,440 संक्रमित ठीक हुए हैं. जबकि अब भी शहर में 22,130 एक्टिव मरीज हैं. 


स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि राज्य में पाजिटिविटी रेट 23.5 फीसदी हो गई है. रायगढ़, पुणे, नासिक और नांदेड़ में जिलों में पाजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस वेब में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है. जिसके कारण राज्य में अब भी कोविड अस्पतालों में 95 फीसदी बेड खाली हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच थोड़ी सी राहत मिलने के बाद अब महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है. राज्य में 24 जनवरी से कक्षा एक से 12 तक के स्कूल खोले जाने हैं. 


ये भी पढ़ें-


Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 24 घंटे में आए 5708 नए मामले, 12 की मौत


Maharashtra School Reopening: स्कूल खुले तो रखना होगा इन खास बातों का ध्यान, लोकल बॉडी लेगी आखिरी फैसला