Maharashtra DGP Sanjay Kumar Verma News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नए डीजीपी के तौर पर नियुक्ति के बाद संजय कुमार वर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने निर्वाचन आयोग को भी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए शुक्रिया अदा किया है.
महाराष्ट्र के नए DGP संजय कुमार वर्मा ने कहा, ''सबसे पहले मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. फ्री एंड फेयर चुनाव करना हमारी ज़िम्मेदारी है. निष्पक्ष होकर काम करना हमारी जिम्मेदारी है और इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. पुलिस को भी निष्पक्ष होकर काम करना है ताकि कोई किसी पर सवाल न उठा सके.''
रश्मि शुक्ला की जगह संजय कुमार वर्मा बने DGP
बता दें कि IPS अधिकारी संजय कुमार वर्मा को रश्मि शुक्ला की जगह मंगलवार (5 नवंबर) को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है. संजय कुमार वर्मा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह अप्रैल 2028 में रिटायर होंगे. मुख्य सचिव को डीजीपी पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर तक 3 आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजने का निर्देश दिया गया था. निर्वाचन आयोग ने वर्मा के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें डीजीपी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी.
महाराष्ट्र में चुनाव से पहले रश्मि शुक्ला को हटाया
इससे पहले सोमवार को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रश्मि शुक्ला को डीजीपी पद से हटा दिया गया. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार (4 नवंबर) को रश्मि शुक्ला को तत्काल प्रभाव से DGP के पद से हटाने का निर्देश दिया था. वो महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी थीं.
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने डीजीपी के पद से हटाई गईं रश्मि शुक्ला पर आरोप लगाया था वह बीजेपी को समर्थन करने वाली आईपीएस अधिकारी थीं. उन्होंने कहा, ''इस बारे में हमने कई बार शिकायत की. बीजेपी ने उन्हें अपनी चुनावी फायदे के लिए इस पद पर बैठाया था.'' नाना पटोले समेत कई नेताओं ने सवाल उठाए कि डीजीपी के पद से रश्मि शुक्ला को हटाने में इतनी देरी क्यों हुई.
बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को मतदान है, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra Election: चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे का एक्शन, पांच पार्टी पदाधिकारियों को किया निष्कासित