Maharashtra New Governor: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के नए राज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति भवन ने इसकी जानकारी दी है. राधाकृष्णन रमेश बैस की जगह लेंगे, जो 18 फरवरी 2023 से राज्यपाल हैं.
झारखंड में सीपी राधाकृष्णन की जगह बीजेपी के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार गंगवार को राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन ने शनिवार रात कई राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्तियों की घोषणा की.
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. राधाकृष्णन लंबे समय तक बीजेपी के सदस्य रहे. वो दो बार तमिलनाडु की कोयंबटूर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. वो तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.
राधाकृष्णन 1998 और 1999 के लोकसभा चुनाव में जीते थे. उन्हें बीजेपी ने 2014 और 2019 के चुनाव में भी उम्मीदवार बनाया, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वो 18 फरवरी 2023 को झारखंड के राज्यपाल बने.
नई नियुक्तियों की लिस्ट
- सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया.
- गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया. आचार्य ने कटारिया का स्थान लिया है.
- कटारिया को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है.
- हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- जिष्णु देव वर्मा तेलंगाना के राज्यपाल होंगे.
- ओम प्रकाश माथुर सिक्किम के नए राज्यपाल होंगे.
- रमेन डेका छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- सी एच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- कैलाशनाथन को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया.
राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये सभी नियुक्तियों उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.
महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर लड़ेगी एकनाथ शिंदे की पार्टी, सीट शेयरिंग से पहले ले लिया बड़ा फैसला