Maharashtra New Guidelines: महाराष्ट्र के इन जिलों में खुल सकेंगे बीच और पार्क, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद अब सरकार ने राज्य में कोरोना के चलती लगी पाबंदियों में ढील दी है. सोमवार को सरकार ने नए पाबंदियां हटाते हुए 11 जिलों में खासतौर पर ढील दी गई है.
![Maharashtra New Guidelines: महाराष्ट्र के इन जिलों में खुल सकेंगे बीच और पार्क, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस Maharashtra New Guidelines:Maharashtra relaxes more Covid restrictions, parks and beaches to open in 11 dists Maharashtra New Guidelines: महाराष्ट्र के इन जिलों में खुल सकेंगे बीच और पार्क, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/6385f50381abb8a73d34eeb4a0684a4e_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra New Guidelines: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद अब सरकार ने राज्य में कोरोना के चलती लगी पाबंदियों में ढील दी है. सोमवार को सरकार ने नए पाबंदियां हटाते हुए 11 जिलों में खासतौर पर ढील दी गई है. अब राज्य में नेशनल पार्क्स खोल दिए गए हैं व अब सफारी भी की जा सकेगी. इसके अलावा कई टूरिस्ट प्लेस भी अब अपनी आम समय पर खोले जा सकेंगे.
हालांकि स्पा में अभी 50 प्रतिशत क्षमता के सात ही चलेंगे. इसके अलावा अब अंतिम संस्कार में शामिल होने को लेकर लगी सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं. मुंबई सहित 11 जिलों में बीच भी खोल दिए गए हैं. इन जिलों में बीच रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. इन जिलों में मुंबई के साथ पुणे, भंडारा, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा, सांगली, गोंडिया, कोल्हापुर और चंदरपुर शामिल है.
इन जिलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मनोरंजन पार्क, थीम पार्क, स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क खोले जा सकेंगे. इसके अलावा थिएटर और रेस्तरां जिला अधिकारियों द्वारा तय समय सीमा के साथ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रह सकेंगे. साथ ही शादियों में अब खुले मैदान और बैंक्वेट हॉल की क्षमता के 25 प्रतिशत तक मेहमान या 200 मेहमानों को शामिल होने की अनुमति होगी.
राज्य सरकार ने कुछ फैसले जिला प्रबंधन पर भी छोड़ दिए हैं. नए दिशा निर्देशों में कहा कि गया जिले में स्पोर्ट्स एक्टिविटी को लेकर फैसला जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ले सकता है. डीडीएमए स्थानीय पर्यटन स्थलों के साथ-साथ साप्ताहिक बाजारों को भी उचित प्रतिबंधों के साथ खोलने की अनुमति दे सकता है.
सोमवार को आए कितने मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखी गई. सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के 15,140 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले रिपोर्ट हुए मामलों से 7304 कम है. वहीं 39 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना के संक्रमितों की अब तक की संख्या 77,21,109 पहुंच गई वहीं, राज्य में 1,42,611 लोग इसके चलते अपनी जान गंवा चुके है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra TET Scam: 2020 के नतीजों में हेराफेरी के आरोपी IAS अफसर हुए कोरोना संक्रमित
Maharashtra: बार मालिकों ने मांगी ने मांगी थी छूट, राज्य आबकारी विभाग ने 70 प्रतिशत बढ़ा दिया शुल्क
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)