Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) ज़िला में कुछ दिन पहले ज़िका वायरस (Zika Virus) का एक मामला सामने आया था. इससे जिले में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है. जीका मरीज डिटेक्ट होने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट पर है. जिस इलाके में यह मरीज पॉजिटिव पाया गया था उस इलाके से 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र में युद्ध स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है.


इस दौरान विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा गया जा रहा है. नासिक महानगर पालिका के मुताबिक अब तक 3480 घरों का सर्वे किया जा चुका है और 15,718 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. 23 गर्भवती महिलाओं के ब्लड सैंपल्स को जांच के लिए भेजा गया है. पूरे इलाके में जीका मॉस्किटो ब्रीडिंग पॉइंट्स की तलाश की जा रही है. अबतक 57,217 ब्रिडींग पॉइंट्स की जांच की जा चुकी है. 


आम लोगों से प्रशासन ने की साफ-सफाई रखने की अपील
नासिक म्युनिसिपल कॉरपोर्रेशन ने आम लोगों से अपील की है कि खुले में साफ पानी का स्टोरोज ना होने दें. खुले पानी के सोर्स को ढंक कर रखें. जीका वायरस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सभी नागरिक एहतियात बरतें. उधर, जीका इन्फेकटेड मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है. उसे अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है.


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के भी बढ़ रहे मामले
बता दें कि जिले में जीका वायरस को लेकर उस वक्त सतर्कता बरती जा रही है जब राज्य में कोरोना वायरस के मामले में भी वृद्धि देखी गई है. 19 दिसंबर को राज्य में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं जिनमें आठ केस की पुष्टि मुंबई में हुई है. मुंबई में 27, पुणे में दो और कोल्हापुर में एक मरीज की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 35 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से 27 केस मुंबई से जुड़े हुए हैं.


ये भी पढ़ें-  Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के 11 नए केस दर्ज, अब तक 35 पॉजिटिव, मुंबई में सबसे ज्यादा मामले