Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) के 11 पूर्व पार्षद को नासिक में एकनाथ शिंदे गुट (बालासाहेबांची शिवसेना) में शामिल हो गए. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय बोरास्ते, सूर्यकांत लावटे, सुवर्णा मटाले, आर डी ढोंगड़े, ज्योति खोले, सुदाम डेमसे, जयश्री खारजुल, प्रताप मेहरोलिया, चंद्रकांत खाडे, पूनम मोगरे और राजू लावटे एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए.


मनसे के सचिन भोसले ने भी थामा शिंदे गुट का दामन


इनके अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के सचिन भोसले ने भी एकनाथ शिंदे गुट का दामन थाम लिया. सूत्रों के मुताबिक, इन सभी नेताओं ने गुरुवार रात एकनाथ शिंदे के आधिकारिक आवास वर्षा पर उनसे मुलाकात की और फिर पार्टी में शामिल हो गए. इन नेताओं के पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान जिला पालक मंत्री दादा भुसे व सांसद गोडसे भी मौजूद रहे. वहीं किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अजय बोरास्ते के आवास पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


शिवसेना (यूबीटी) में टूट जारी


इतनी भारी संख्या में नेताओं के पार्टी छोड़ने पर यूबीटी में साफ तौर पर दरार दिखाई दे रही है. जबकि बुधवार को उद्धव ठाकरे की शिवसेना से ताल्लुक रखने वाले सांसद संजय राउत से नासिक में पत्रकारों से कहा था कि पार्टी में किसी प्रकार की कोई दरार नहीं है. वहीं बोरास्ते के पार्टी छोड़ने पर शिवसेना (यूबीटी) के जिला प्रमुख विजय करंजकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बोरास्ते उस पार्टी को छोड़ रहे हैं जहां उन्हें पिछले 12 सालों में कई पद मिले.


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना में हुई बगावत के बाद से ही उद्धव ठाकरे का साथ उनकी पार्टी के नेता छोड़ते चले गए. तब की शिवसेना से अलग होकर एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र की सत्ता से उद्धव ठाकरे, एनसीपी और कांग्रेस को बेदखल कर दिया.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कल विपक्ष का मेगा-विरोध मार्च, उद्धव ठाकरे सहित कई नेता होंगे शामिल