(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Accident News: मुंबई-गोवा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत 24 घायल, कार के उड़े परखच्चे
Accident News: गुरुवार को महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में बड़े सड़क हादसे हुए. इन हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 24 लोग घायल भी हो गए.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में गुरुवार को दो बड़े हादसे हो गए. मुंबई-गोवा राजमार्ग पर हुए इन हादसों में करीब 11 लोगों की मौत हो गई. वही 24 लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली घटना सुबह 5 बजे के करीब रत्नागिरी के मनगांव के पास हुई. इस घटना में एक कार ट्रक से टकरा गई. जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई.
हादसे के बाद लगी वाहनों की लंबी लाइन
इस हादसे में मरने वालों में 5 पुरुष और चार महिलाएं शामिल थी, जबकि एक चार वर्षीय बच्चा इस घटना में घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. रत्नागिरी के मनगांव के पास हुई घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है. वही दुर्घटना के बाद थोड़ी देर के लिए हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों और शवों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल करवाया.
निजी बस के पलटने से 2 की मौत, 23 घायल
वही दूसरा हादसा सिंधुदुर्ग के कंकवली गांव के पास हुआ. जहां एक तेज रफ्तार निजी बस के पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई और 23 यात्री अन्य घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक बस मुंबई से गोवा जा रही थी और गढ़ नदी पर एक पुल के पास खतरनाक मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बचाव दल, दमकल और पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव का किया गया. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है.
नासिक हादसे में 10 लोगों की हुई थी मौत
बीती 13 जनवरी को भी महाराष्ट्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. नासिक में हुए इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी. नासिक-शिरडी हाईवे पर हुए इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए थे.
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant: मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री राखी सावंत को पूछताछ के किए बुलाया पुलिस स्टेशन, जानिए क्या है पूरा मामला