Mumbai News:  मुंबई में फायरमैन की भर्ती के दौरान फायर ब्रिगेड सर्विस में भर्ती होने आए 147 कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट के दौरान घायल हो गए, इनमें से 5 कैंडिडेट की तो हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहर के नागरिक निकाय बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


19 फुट ऊंचे मंच से कूदने के दौरान घायल हुए उम्मीदवार


बीएमसी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अधिकांश उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के तहत 19 फुट ऊंचे मंच से कूदने के दौरान ये चोटें आईं. चोटिल उम्मीदवारों को तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई जबकि गंभीर रूप से घायल हुए 5 उम्मीदवारों को अस्पताल में भर्ती किया गया. पांचों उम्मीदवारों की हड्डियों में फ्रैक्चर होने की बात सामने आई है, जिनका इलाज जारी है. दरअसल इन कैंडिडेट को मंच से जमीन पर नहीं बल्कि प्रशिक्षित दमकलकर्मियों द्वारा पकड़ी गई जंपिंग शीट पर कूदना होता है, जंपिंग शीट पर कूदना जमीन पर कूदने की बजाय ज्यादा मुश्किल होता है.


910 पदों पर भर्ती के लिए चलाया गया था अभियान


दरअसल बीएमसी मुंबई फायर ब्रिगेड में फायरमैन के 910 पदों पर भर्ती के लिए एक अभियान चलाया गया था. इन 910 पदों के लिए कुल 7532  कैंडिडेट पश्चिमी उपनगर के दहिसर में स्थित एक मैदान में फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे थे.


प्राथमिक उपचार के बाद सभी उम्मीदवारों को भेजा गया घर


बीएमसी ने कहा कि 147 उम्मीदवारों को चोटें आई हैं जिन्हें तुरंत  एंबुलेंस से नगर निगम के अस्पतालों में ले जाया गया और प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई जबकि  जिन पांच उम्मीदवारों को फ्रैक्चर हुआ उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. बीएमसी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान सभी सुरक्षा सावधानियों का पालन किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण महाराज को क्लीन चिट? पुलिस कमिश्नर बोले- 'अंधविश्वास फैलाने के आरोपों में तथ्य नहीं'