Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है. दरअसल बीती रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास एक पुल से कार टकराकर गिर गई. इस दुर्घटना में भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले समेत 7 मेडिकल स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत हो गई. वे सभी देवली  से वर्धा जा रहे थे. हादसे का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है


सभी छात्र सावंगी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे


वहीं पुलिस अधीक्षक प्रशांत होल्कर ने कहा कि मृतक जिस कार से यात्रा कर रहे थे वह वर्धा जाते समय पुल से गिर गई. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक सावंगी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और जाइलो (Xylo) कार चला रहे थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. 






वहीं पीएम मोदी ने भी महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास हुई दुर्घटना पर  दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, "पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है."






हादसा बेहद भयानक था. वाहन अनियंत्रित होकर पुल तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. हादसे में मारे गए सभी छात्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताए जा रहे हैं. . वहीं  मृतक छात्रों में महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगडाले सहित नीरज चव्हाण, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष  सिंह, शुभम जयसवाल और पवन शक्ति शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें


Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना से राहत की खबर! 1857 नए मामले, 96% पहुंची रिकवरी रेट


Chandiwal Commission: चांदीवाल कमिशन के सामने बोले अनिल देशमुख, सचिन वाजे से कभी नहीं मिला