Measles in Mumbai: मुंबई में सामने आए खसरे के 7 नए मामले, 15 बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Maharashtra: नए मामलों के साथ मुंबई में इस साल खसरे के मामले बढ़कर 527 हो गये हैं, जबकि इनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक खसरे के कुल 1173 मामले सामने आ चुके हैं.
Mumbai News: मंगलवार को मुबंई में खसरे के कम से कम 7 नए मामले सामने आए हैं और 15 संक्रमित बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नए मामलों के साथ मुंबई में इस साल अब तक खसरे के कुल मामले बढ़कर 527 हो गये हैं, जबकि इनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
26 बच्चों को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज
बीएमसी ने कहा कि मंगलवार को 15 संक्रमित बच्चों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया जबकि 26 बच्चों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बीएमसी ने बताया कि खसरे के मरीजों के लिये शहर के अस्पतालों में 336 बेड रिजर्व रखे गए हैं, जिनमें से फिलहाल 99 बेड भरे हुए हैं.
टीकाकरण के लिए मोबाइल टीमें तैनात
वहीं 24 दिसंबर से निर्माण स्थलों और खानाबदोश समुदायों के बीच टीकाकरण से छूटे बच्चों को टीका लगाने के लिए मोबाइल टीमों को तैनात किया गया है. बीएमसी द्वारा जारी किए गए एक प्रेस रिलीज के मुताबिक अब तक 70 बच्चों को निर्माण स्थल पर खसर-रूबेला टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 32 बच्चों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं खानाबदोश समुदायों में 78 बच्चों को टीके की पहली जबकि 28 बच्चों को दूसरी खूराक दी जा चुकी है. प्रेस रिलीज के मुताबिक 78 स्वास्थ्य केंद्रों पर 9 महीने से 5 साल तक 2 लाख 60 हजार 739 बच्चों में से 84 हजार 548 बच्चों को टीके की बूस्टर डोज दी जा चुकी है. वहीं छ महीने से नौ महीने के कम से कम 2,068 शिशुओं को खसरा-रूबेला टीके की जीरो डोज दी गई.
महाराष्ट्र में अब तक सामने आए 1,173 मामले
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 26 दिसंबर तक राज्य में खसरे के कुल मामले 1,173 थे जबकि इससे मरने वालों की संख्या 23 है. 15 दिसंबर से विभाग ने 28 दिनों के अंतराल में 9 महीने से पांच साल तक के बच्चों को खसरा और रूबेला के टीके की अतिरिक्त खुराक देने के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत अतिरिक्त टीकाकरण सत्रों के माध्यम से 62 हजार 940 बच्चों को पहली खुराक जबकि 61 हजार 527 बच्चों को दूसरी खुराक दी गयी है.
यह भी पढ़ें: