Aditya Thackeray On Fuel Price: देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर के दामों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिला है. इसके बाद से ही बीजेपी की केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसी फ्यूल की इस बढ़ती कीमतों पर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 


'करना होगा चुनाव का इंतजार'
महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को चुनाव से जोड़ा है. उन्होंने कहा, "विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और अब फ्यूल के दाम बढ़ गए हैं. कीमतों में कमी के लिए हमें अगले चुनाव तक इंतजार करना होगा."


'हटाए गए कोविड प्रतिबंध'
इसके अलावा महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में ज्यादातर कोविड प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, हमें उम्मीद है कि फिर से कोविड के मामलों में कोई इजाफा नहीं होगा."


महाराष्ट्र में ये है फ्यूल प्राइस
महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर इजाफा हुआ है. मुंबई सिटी में आज पेट्रोल 84 पैसे की बढ़त के साथ 115.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85 पैसे की बढ़त के साथ 100.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं ग्रेटर मुंबई में भी आज कीमत बढ़ने के बाद पेट्रोल के दाम 116.06  रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 100.27 रुपये प्रति लीटर हो गए है. पुणे में आज पेट्रोल के रेट 116.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 98.86  रुपये प्रति लीटर हो गया है.


वहीं नासिक में आज पेट्रोल के दाम 116.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.01 रुपये प्रति लीटर हो गई है. नागपुर में आज पेट्रोल के दाम 115.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 98.33 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. कोल्हापुर में पेट्रोल के दाम आज 116.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 99.62 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई में 115 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल, जानें पुणे सहित अन्य शहरों में आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल


Nagpur Weather Update: आने वाले 5 दिनों में नागपुर में और बढ़ेगा तापमान, IMD ने जारी की चेतावनी