Maharashtra Corona Update: 23 महीने बाद पहली बार महाराष्ट्र में कोविड से नहीं हुई एक भी मौत, सामने आए 544 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार अब थम गई है. सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है.
Zero Covid Death in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार अब थम गई है. हर दिन राज्य में कोरोना के आंकड़े में कमी यहां के लोगों को राहत दे रही है. सबसे ज्यादा राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. महाराष्ट्र में 1 अप्रैल 2020 के बाद यह पहली बार हुआ है जब राज्य में कोविड से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई हो.
महाराष्ट्र में थमी कोविड की रफ्तार
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले भी तेजी से कम हो रहे हैं. राज्य में कोरोना के नए मामले घटकर 544 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में आए 544 नए केस के बाद राज्य में अब कुल मामले 78.66 लाख हो गए हैं. वहीं राहत की बात यह है कि शहर में छठे दिन कोविड से कोई मौत नहीं हुई है. हालांकि, दैनिक मामलों की संख्या सोमवार और मंगलवार को 73 और 77 के बाद बढ़कर 100 हो गई. 100 में से केवल 13 रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता थी. बाकि रोगियों में कोविड के हल्के लक्षण देखे गए.
आपको बता दें कि राज्य ने जून 2020 में 1,049 मौतों की सूचना दी थी, पहली लहर की चोटी, जो 28 अप्रैल, 2021 को दूसरी लहर की ऊंचाई पर 985 लोगों की मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों में बुधवार तक मरने वालों की संख्या दो से आठ के बीच थी, जबकि तीसरी लहर के दौरान 28 जनवरी को सबसे अधिक एक दिन में मरने वालों की संख्या 103 थी.
ओमिक्रॉन के सामने आए 38 नए मामले
वहीं बुधवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 38 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा मंगलवार की तुलना में काफी कम है. क्योंकि मंगलवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 104 नए मामले सामने आए थे. अबतक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 4771 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4629 ओमिक्रॉन के मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि राज्य में फिलहाल ओमिक्रॉन के 102 एक्टिव केस मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें:
BMC Helpline: चुनावों से पहले BMC का ऐलान, हर वार्ड के लिए जारी होगा अलग हेल्पलाइन नंबर