Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी राज्य में ईवीएम को लेकर सियासी पारा हाई है. महाविकास अघाड़ी का दावा है कि चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ की गई जिसके बाद ऐसे परिणाम सामने आए. वहीं अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इसको लेकर एमवीए पर निशाना साधा है. 


सदन में डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, "लोकसभा में जनता ने महाविकास अघाड़ी के पक्ष में वोट किया. हमारी और उनके वोट शेयर में .6 का फर्क था. लेकिन उन्हें 31 सीटें मिलीं और हमें सिर्फ 17 सीटें मिली. लेकिन हमनें इसकी शिकायत नहीं की, हम रोने नहीं बैठे. हमनें जनता का वोट स्वीकार किया. जनता के बीच गए, फिर लड़े और फिर जीते."


 






डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी बोला हमला
अजित पवार के अलावा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार (8 दिसंबर) को विपक्ष पर निशाना साधते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बारे में लोगों को गुमराह करने और जनादेश को स्वीकार न करने का आरोप लगाया.
एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने 20 नवंबर को संपन्न विधानसभा चुनाव में अपने काम की वजह से जीत हासिल की है इसलिए विपक्षी महाविकास आघाडी(एमवीए) को जनादेश को स्वीकार करना चाहिए और विकास कार्यों में सरकार का समर्थन करना चाहिए.


ये सही तरीका नहीं- शिंदे
शिवसेना प्रमुख ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप जीतते हैं तो ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं होती लेकिन जब आप हारते हैं तो मशीन खराब हो जाती है. यह सही तरीका नहीं है.


ये भी पढ़ें


लातूर का जिक्र कर राज ठाकरे ने की वक्फ बिल पास करने की मांग, विपक्षी दलों को जमकर सुनाया