(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra News: अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बोल, कहा- 'कुत्तों को भौंकने दो, उनका काम भौंकना है'
Loudspeaker Row: राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन लोगों के बारे में कहने को कुछ नहीं है, जिन्हें खुद अपने ही घर से निकाल दिया गया हो.
Loudspeaker Controversy: महाराष्ट्र (Maharashtra ) में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे पर परोक्ष निशाना साधते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि उन लोगों के बारे में कहने को कुछ नहीं है, जिन्हें खुद अपने ही घर से निकाल दिया गया हो. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को नजरंदाज करना चाहिए. उन्होंने औरंगाबाद में हुई एक जनसभा में विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा "कुत्ते भौंकते रहते हैं और शेर उन्हें नजरअंदाज कर के आगे बढ़ जाते हैं.'
मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि वह किसी से भयभीत नहीं हैं. उन्होंने आगाह किया, ‘‘हमें फंदे में फंसने से बचना है. जो भौंक रहे हैं उन्हें भौंकने दीजिए. हमें उन्हें नजरंदाज करके शेर की तरह आगे बढ़ना है.’’
'कुत्तों का काम भौंकना है....'
AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ने bfbकहा, ‘‘जो कुछ भी वे कहते हैं, केवल मुस्कुराकर अपना काम करते रहिए.’’ उन्होंने कहा 'कुत्तों को भौंकने दो... शेरों का काम उन्हें नजरअंदाज करना है. कुत्तों का काम भौंकना है. वक्त और हालात की नजाकत को समझो. उनके जाल में फसों मत. वो जाल बुन रहे हैं, तुमको फंसाना चाहते हैं. तुम फंसना नहीं. वो जो भी कहो लेकिन सिर्फ मुस्कुराओ और अपना काम करो. जैसा मैं मुस्कुरा के जा रहा हूं.'
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘मैं यहां उन लोगों की बात का जवाब नहीं देने आया हूं जिन्होंने पहले कुछ टिप्पणी की थी. हम किसी से नहीं डरते. हम उनलोगों की बातों का जवाब क्यों दें जो संज्ञान लेने लायक नहीं हैं.’’ रैली को संबोधित करने से पहले ओवैसी औरंगजेब के मकबरे पर गये, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया.
यह भी पढ़ें: