Maharashtra News: बीजेपी में शामिल होने के कई साल बाद नारायण राणे (Narayan Rane) ने हाल ही में पूर्व सीएम अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) को फोन किया. अशोक चव्हाण भी अब बीजेपी का हिस्सा हैं. इस विषय पर अशोक चव्हाण ने बताया कि नारायण राणे और मेरे बीच अच्छे संबंध हैं. जब मुझे फोन आया तो मुझे बेहतर महसूस हुआ. हमारे बीच दोस्ताना संबंध रहे हैं, वह एक बहादुर व्यक्ति हैं. एबीपी माझा से बातचीत में अशोक चव्हाण ने बीजेपी को लेकर कहा कि मेरी आम धारणा है कि बीजेपी में काम करने का एक अलग तरीका है. पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी, मैं उसे निभाउंगा. मेरे सहकर्मी ने मुझे नारायण राणे के बारे में एक अजीब घटना बताई. वह कहेगा, जब तुम आओगे तो वे जाएंगे.
अशोक चव्हाण ने कहा, ''उनका और मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है. इनका स्वभाव अलग-अलग होता है. नारायण राणे मुझसे नाराज रहते थे. मुझे गुस्सा आता था. जब उनका कॉल आया तो मैं डर गया कि कॉल किस वजह से किया है.'' हालांकि नारायण राणे ने बातचीत में हालचाल लिया था और शुभकामनाएं दी थीं. अशोक चव्हाण ने कहा कि ''मैं ऑब्जेक्टिव रुख अपनाने जा रहा हूं. कुछ लोगों को उम्मीद थी कि मैं बाहर जाते ही कांग्रेस नेताओं का अपमान करना शुरू कर दूंगा. ऐसा बिल्कुल नहीं है. जिनके साथ मैं पिछले 40 से 50 साल से रह रहा हूं. नेतृत्व ने भी स्वीकार कर लिया.''
गांधी परिवार पर यह बोले अशोक चव्हाण
गांधी परिवार ने मुझे राजनीतिक आशीर्वाद दिया. क्या मैं 48 घंटे में ही उन्हें कोसना शुरू कर दूंगा? मैंने कहा कि मैं ये नहीं कर पाऊंगा.'' अशोक चव्हाण ने आगे कहा कि मैंने कभी पीएम मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा और सोनिया गांधी बारे में भी नहीं कहा, यह मेरे स्वभाव में नहीं है. आप अपना प्रदर्शन दिखाइए. चव्हाण ने साफ किया कि किसने कुछ बड़ा या छोटा किया है तो उसे डांटने मेरे स्वभाव में नहीं है. बता दें कि अशोक चव्हाण को बीजेपी ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें- Mumbai Fire: मुंबई के आदर्श नगर की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, कई घर जलकर खाक