Aftab Ahmed Khan News: कोविड से उबरने के दो हफ्ते बाद महाराष्ट्र ATS के पहले चीफ आफताब अहमद खान का निधन
Maharashtra News: 1963 बैच के IPS रहे आफताब अहमद खान का शुक्रवार को निधन हो गया.खान दो हफ्ते पहले ही कोविड से उबरे थे.
Aftab Ahmed Khan News: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी आफताब अहमद खान का शुक्रवार को निधन हो गया. वह महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड (Maharashtra ATS) के पहले चीफ और संस्थापक थे. 81 वर्षीय खान ने शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे आखिरी सांस ली.
महाराष्ट्र कैडर में आईपीएस अधिकारी बने खान ने साल 1997 में वॉलंटियर रिटायरमेंट ले लिया था. वह राज्य पुलि में अलग-अलग पदों पर तैनात रहे. सूत्रों के अनुसार खान दो हफ्ते पहले ही कोविड से उबरे लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत एकाएक खराब हो गई.
चार घंटे तक चले एनकाउंटर में मारे गए थे 7 गैंगस्टर
खान, साल 1991 में उस वक्त चर्चा में आए थे जब अंधेरी स्थित लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में चार घंटे तक चले एनकाउंट में 7 गैंगस्टर्स को मार गिराया गया था.
यह एनकाउंटर टीवी चैनल्स पर लाइव कवर किया गया था. खान उस वक्त पश्चिमी क्षेत्र के एडिशनल कमिश्नर थे. 16 नवंबर, 1991 को हुए एनकाउंटर माया डोलास, दिलीप बुवा, अनिल पवार समेत 7 गैंगस्टर, स्वाति बिल्डिंग में मारे गए थे. इन गैंगस्टर्स के पास एक-47 समेत भारी हथियार थे.
हालांकि इस एनकाउंटर के बाद खान के खिलाफ इन्क्वायरी भी हुई थी. अंधेरी में हुए इस एनकाउंटर से प्रेरित होकर ही 'शूटआउट एंट लोखंडवाला' फिल्म बनाई गई थी.
ATS को मजबूत करने का श्रेय खान को
खान को महाराष्ट्र में आतंक निरोधी दस्ते का गठन करने के साथ ही इसे मजबूत करने का श्रेय दिया जाता है. हालंकि गठन के कुछ साल बाद ही ATS बंद कर दिया गया था.
रिटायरमेंट के बाद साल 1998 में खान जनता दल में शामिल हो गए और मुंबई की उत्तर-पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़े लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
खान के निधन पर मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर एमएन सिंह ने कहा कि पूर्व ATS चीफ फील्ड में आदमी और शानदार अधिकारी थे.
Mumbai Suicide: पत्नी के मायके जाने से नाराज था पति, चाकू मारकर कर दी हत्या; फिर खुद लगा ली फांसी
Mumbai News: मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 2 की मौत, फायर टेंडर की कई गाड़ियां मौके पर