(Source: ECI/ABP News)
Maharashtra: 'कभी सपने में भी नहीं सोच सकता', बयान पर विवाद और विरोध के बीच बोले राज्यपाल कोश्यारी
Mumbai: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. इसमें राज्यपाल ने कहा कि विवाद पैदा करने के लिए उनके बयान का कुछ अंश चुना गया.
![Maharashtra: 'कभी सपने में भी नहीं सोच सकता', बयान पर विवाद और विरोध के बीच बोले राज्यपाल कोश्यारी Maharashtra News Bhagat Singh Koshyari wrote a letter to Amit Shah in Chhatrapati Shivaji controversy Maharashtra: 'कभी सपने में भी नहीं सोच सकता', बयान पर विवाद और विरोध के बीच बोले राज्यपाल कोश्यारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/f67a9db3d81fc2241d63a3a078c7ce4e1670838640213129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) जैसी महान शख्सियत का अपमान करने के बारे में नहीं सोचा. राज्यपाल कोश्यारी छत्रपति शिवाजी महाराज को ‘‘पुराने जमाने’’ का आदर्श बताने की अपनी टिप्पणियों के लिए विपक्ष की आलोचना का सामना कर रहे हैं.
6 दिसंबर को लिखी चिट्ठी
राज्यपाल कोश्यारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को 6 दिसंबर को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और श्री गुरु गोविंद सिंह जैसी प्रतिष्ठित शख्सियतों का अपमान करने के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा. आप जानते हैं कि अगर मैंने अनजाने में भी कोई गलती की है तो मैं तुरंत खेद व्यक्त करने या माफी मांगने में नहीं हिचकिचाता हूं.’’
उद्धव ठाकरे पर कसा तंज
राज्यपाल ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर उन पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘‘जब कुछ बड़े लोग कोविड-19 महामारी के दौरान घर पर रह रहे थे तो मैं अपनी उम्र के बावजूद महाराष्ट्र के ऊंचे किलों पर पैदल चढ़ा. मैंने ऊंचाई पर चढ़ने के लिए हेलीकॉप्टर या किसी वाहन का इस्तेमाल नहीं किया.’’
भाषणों का कुछ अंश चुना गया- राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि एक विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में दिए गए भाषणों के कुछ अंश चुन लिए गए और विवाद पैदा करने के लिए उनका इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने एक विश्वविद्यालय में मेरे पूरे भाषण का एक अंश आलोचना के लिए चुन लिया. मैं पूर्व के आदर्शों के संदर्भ में मौजूदा प्रतिष्ठित शख्सियतों की बात कर रहा था जो युवाओं के लिए प्रेरणा हो सकते हैं.’’
राज्यपाल ने क्या कहा था?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी और राकांपा प्रमुख शरद पवार को नवंबर में डी.लिट की डिग्री प्रदान करने के बाद औरंगाबाद शहर में एक कार्यक्रम में कोश्यारी ने कहा था, 'पहले जब आपसे पूछा जाता था कि आपका आदर्श कौन है, तो जवाब होता था जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी.’’ उन्होंने आगे कहा था कि महाराष्ट्र में आपको कहीं और देखने की आवश्यकता नहीं है (क्योंकि) यहां बहुत सारे प्रतीक हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने समय के आदर्श हैं तो अब अम्बेडकर और नितिन गडकरी हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: सरकार पर निर्भया फंड से विधायकों को सिक्योरिटी देने का आरोप, विपक्ष ने बताया शर्मनाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)