Maharashtra News: मुंबई में कांग्रेस के ऑफिस में बीजेपी कार्यकर्ताओं तोड़फोड़ की गई. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं हमारे ऑफिस का दरवाजा तोड़ा. इसके बाद मौके पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया.


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. बीजेपी का आरोप कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है. बीजेपी युवा मोर्चा के आंदोलन करने वाले लोगों को आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में ही रखा गया है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता आजाद मैदान पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं.


 






कांग्रेस से मांगने गए थे जवाब- बीजेपी
घटना को लेकर बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने कहा, "राहुल गांधी ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है हमारे सांसदों को धक्का दिया है उसके लिए हम उनके लोगों से जवाब मांगने के लिए कांग्रेस कार्यालय गए थे, जहां पर हम शांतिपूर्ण तरीके से ही बाबा साहेब अंबेडकर ने जिस तरह का संविधान में आंदोलन करने की बात कही है. हम अब कुछ हिसाब से आंदोलन कर रहे थे. पुलिस ने लाठी चार्ज की भीड़ ज्यादा हो गई थी.


वहीं इससे पहले महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर गुरुवार को विधान भवन की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि देश संविधान निर्माता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने नीली टोपी और मफलर पहनकर नागपुर के संविधान चौक से मोर्चा निकाला. विपक्षी सदस्य 'बाबासाहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान' का नारा लगाते हुए विधान भवन परिसर की सीढ़ियों पर पहुंचे.


ये भी पढ़ें


डिप्टी सीएम अजित पवार ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र, किसानों के लिए कर दी ये बड़ी मांग