Maharashtra News: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं क्योंकि आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार करीब है. पीएम मोदी दिन में सोलापुर में थे और उन्होंने ‘पीएम आवास योजना’ के तहत निर्मित 90,000 घरों को लाभार्थियों को समर्पित किया. उन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सूक्ष्म ऋण सुविधा ‘पीएम-स्वनिधि’ के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की भी शुरुआत की.


उन्होंने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की लागत वाली आठ ‘अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन’ (अमृत) परियोजनाओं की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15,000 घरों को लोगों को समर्पित किया जिनके लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, पावरलूम श्रमिक, कचरा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक और चालक शामिल हैं.


पटोले ने दावा किया कि, महाराष्ट्र लोकतंत्र और संविधान में विश्वास करने वालों के साथ मजबूती से खड़ा है. महाराष्ट्र में बीजेपी की हार निकट है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार प्रचार करने के लिए राज्य में आ रहे हैं. पीएम मोदी ने 12 जनवरी को नासिक और नवी मुंबई का दौरा किया था. यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के साथ-साथ देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु सहित 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.


नाना पटोले ने यह भी दावा किया कि सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी योजना की घोषणा मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने की थी और आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को इसे पूरा करने में 10 साल लग गए. पटोले ने कहा, ‘चाबियां देना ही मोदी की एकमात्र गारंटी है. वह प्रधानमंत्री कम और (चुनाव) अभियान प्रमुख अधिक हैं.’


अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के निमंत्रण को अपने शीर्ष नेताओं द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद कांग्रेस की हो रही आलोचना पर पटोले ने कहा कि यह तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे जिन्होंने (विवादित) स्थल के दरवाजे खोले थे और दर्शन की अनुमति दी थी. पटोले ने दावा किया कि राजीव गांधी ने राम मंदिर मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की लेकिन बीजेपी ने उस समय उनके प्रस्ताव का विरोध किया.


वर्तमान में पूर्वोत्तर के राज्य असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी के खिलाफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा द्वारा गिरफ्तारी की धमकी देने पर प्रतिक्रिया देते हुए पटोले ने कहा कि बीजेपी जनसंपर्क कार्यक्रम को लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया से डर गई है. पटोले ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये तानाशाह लोग हैं और उन्होंने राहुल गांधी को गिरफ्तार करने की धमकी दी है क्योंकि वे उनसे डरते हैं.


पटोले ने कहा, ‘असम के मुख्यमंत्री को राहुल गांधी को गिरफ्तार करना चाहिए. बीजेपी को गांधी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और फिर लोग उन्हें करारा जवाब देंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लोगों से बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है.’ उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी का महिला सशक्तिकरण का नारा भ्रामक है क्योंकि पूरे देश ने देखा है कि केंद्र ने ओलंपिक में पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ियों (पहलवानों) के साथ कैसा व्यवहार किया.


उन्होंने कहा, ‘रामायण और महाभारत ने दिखाया है कि महिलाओं पर अत्याचार करने का पाप करने वालों का विनाश अवश्यंभावी है.’ पटोले ने सवाल किया कि बीजेपी इस बारे में क्यों नहीं बोलती कि बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं के लिए अपना घर चलाना कितना मुश्किल हो गया है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: बिना नाम लिए BJP और CM शिंदे पर उद्धव ठाकरे का तंज, बोले- 'जिन्हें बाला साहेब ठाकरे ने...'