Maharashtra: 'दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट', BJP नेता नितेश राणे ने की मांग
Mumbai: नितेश राणे ने कहा कि दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. इससे दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस के जैसे दिशा सालियान की मौत का सच भी सबके सामने आ जाएगा.
![Maharashtra: 'दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट', BJP नेता नितेश राणे ने की मांग Maharashtra News BJP leader Nitesh Rane demands Aditya Thackeray Narco test in Disha Salian death case Maharashtra: 'दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट', BJP नेता नितेश राणे ने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/efe1d1000d3240befd08e2cbf3947d531671728005530489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक हार फिर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की बहस तेज हो गई है. दरअसल, बीजेपी नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है. राणे ने गुरुवार को सदन में यह मुद्दा उठाया, जिसके बाद विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. राणे ने मीडिया को बताया कि दिशा सालियान की मौत का सच सामने आने दीजिए.
इस मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए, जिससे दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस के जैसे दिशा सालियान की मौत का सच भी सबके सामने आ जाएगा. नितेश राणे ने आगे कहा कि दिशा सालियान की पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट और पूरी किताब के पूरे पन्ने मिलने अभी बाकी हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि अभी यह मामला अभी तक मुंबई पुलिस के पास है और इस मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई गई है. मैं सीएम से इसकी जांच कराने का अनुरोध करूंगा.
शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने भी उठाया मुद्दा
नितेश राणे के अलावा एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने भी संसद में बुधवार को इस मुद्दे को उठाया था. राहुल शेवाले ने कहा कि सुशांत राजपूत की मौत से पहले रिया चक्रवर्ती को AU नाम से सेव नंबर से 44 कॉल आए थे. हालांकि, रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम ने AU को अनन्या उदास बताया था, लेकिन बिहार पुलिस की जांच में AU का मतलब आदित्य उद्धव ठाकरे था. नितेश राणे ने पूछा फिर इस मामले में जांच अधिकारी क्यों बदले गए. बता दें कि राहुल शेवाले एक समय में मातोश्री के खास थे.
आदित्य ने पलटवार करते हुए क्या कहा?
नितेश राणे पर पलटवार करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि, "क्या राजनीति में कोई सीमा नहीं रह गई है? इस तरह की राजनीति हमारे विधान भवन में कभी नहीं हुई. इन लोगों के भी जवान बेटे और बेटियां हैं. क्या अपने बच्चों के साथ भी वो ऐसा ही करेंगे? यह तानाशाही है. वह डरे हुए हैं क्योंकि एक 32 साल के नौजवान लड़के ने इस (महाराष्ट्र) सरकार को हिलाकर रख दिया है."
डिप्टी सीएम ने दिए एसआईटी जांच के आदेश
बता दें कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज ही दिशा सालियान की मौत के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) के गठन का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मामला पहले से ही मुंबई पुलिस के पास है और जिनके पास भी सबूत हैं, वो एसआईटी को दे सकते हैं. बीजेपी विधायकों और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायकों की मांग पर डिप्टी सीएम ने इस केस को एसआईटी को सौंपा. दरअसल, 28 वर्षीय सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा की 8-9 जून 2020 की रात मुंबई के मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले उनकी मौत हुई थी और उनकी हत्या की आशंका जताई गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)