Satara News: महाराष्ट्र के सतारा जिले में फलटन के पास भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक जयकुमार गोरे (Jay Kumar Gore) की कार शनिवार सुबह एक पुल से नीचे गिर जाने के कारण वह घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस कार में गोरे के अलावा उनके अंगरक्षक, ड्राइवर एवं एक अन्य भी सवार था और इस दुर्घटना में वे तीनों भी घायल हो गये.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘दुर्घटना शनिवार सुबह हुई. संभवत: चालक कार से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार लोनंद-फलटन मार्ग पर पुल से करीब 30 फुट नीचे नीचे गिर गई.’’
उन्होंने बताया, ‘‘दुर्घटना में विधायक गोरे और तीन अन्य घायल हो गए. गोरे को पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया जबकि अन्य घायलों का दूसरे अस्पतालों में इलाज चल रहा है.’’
गोरे सतारा जिले में मान विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस बाबत जयकुमार गोरे के फेसबुक अकाउंट से जानकरी दी गई कि विधायक जयकुमार गोरे (भाऊ) की कार फलटन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। अब उनका स्वास्थ्य ठीक है.
पोस्ट में कहा गया- कार में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सभी का स्वास्थ्य अच्छा है. फिलहाल पुणे के रूबी हॉल में इलाज चल रहा है और सांसद रंजीत सिंह नाइक निंबालकर और उनका परिवार उनके साथ है.
संभवत: ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘दुर्घटना शनिवार तड़के हुई. संभवत: ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वाहन लोनंद-फलटन मार्ग पर पुल से करीब 30 फुट नीचे नीचे गिर गया.’’
उन्होंने बताया, ‘‘दुर्घटना में विधायक गोरे और तीन अन्य घायल हो गए. गोरे को पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया जबकि अन्य घायलों का दूसरे अस्पतालों में इलाज हो रहा है.’’
पुलिस के मुताबिक एसयूवी बाणगंगा नदी पर बने पुल के अवरोधक को तोड़ते हुए नीचे गिर गया. रूबी हॉल क्लिनिक के गहन चिकित्सा खंड के प्रमुख डॉ कपिल जिरपे ने कहा, ‘‘विधायक गोर को सुबह करीब छह बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमारी मेडिकल टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया. सौभाग्य से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उनके सीने में चोट लगी है.’’