Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने ईवीएम से जीत मिलने के आरोप पर बीजेपी नेता और देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री बनाए गए नितेश राणे का बयान सामने आया है. राणे ने कहा कि ये ईवीएम का झटका नहीं बल्कि हिंदू समाज का झटका है.


नितेश राणे ने कहा, "यह हिंदुत्व का इंजेक्शन है. वोट जिहाद करके जो वातावरण महाराष्ट्र में पैदा किया गया, उसका जवाब हिंदू समाज ने विधानसभा चुनाव के माध्यम से दिया है. इनको यह ईवीएम लगता है इनको फतवे का महत्व था लेकीन भगवा का कोई महत्व नहीं था. वही हिन्दू समाज ने विपक्ष को सबक सिखाया है.


'उद्धव ठाकरे साफ करें अपनी राय'
इससे पहले नितेश राणे ने वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के विचारों पर उद्धव ठाकरे का रुख भी जानना चाहा. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के वीर सावरकर के बारे में जो विचार हैं, उस पर कुछ सवाल उठ रहे हैं. इस मुद्दे पर उनसे पहले उनके करीबी उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी से सवाल पूछा जाना चाहिए कि जो राहुल गांधी बोल रहे हैं, वह उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी की राय से मेल खाता है क्या."


उन्होंने आगे कहा, "यह जरूरी है कि इसे लेकर उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी अपनी स्थिति स्पष्ट करे. क्या उन्होंने कभी वीर सावरकर की योगदान और विचारधारा के बारे में राहुल गांधी के विचारों को स्वीकार किया है? यह सवाल उठता है, क्योंकि जब हम हिंदुत्व की बात करते हैं, तो महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियां, जो अपने को सेक्युलर कहती हैं, अपनी विचारधारा और बयानबाजी को लेकर अस्पष्ट हैं."


'बनाएंगे धर्मांतरण विरोधी कानून'
इसके अलावा, उन्होंने धर्मांतरण विरोधी कानून पर अपनी बात रखते हुए कहा, "हमने अपने घोषणापत्र में यह बात कही थी कि हम धर्मांतरण के विरोध में कानून बनाकर रहेंगे और अब हम इस दिशा में अपने कदम बढ़ा चुके हैं."


ये भी पढ़ें


BMC चुनाव अकेले लड़ेगी समाजवादी पार्टी, अबू आजमी बोले- 'नफरत फैलाने वालों के साथ...'