Mumbai News: छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले  (Udayanraje Bhosale) ने गुरुवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) और पार्टी सहयोगी सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) की शिवाजी महाराज को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की. बता दें कि कोश्यारी ने शिवाजी महाराज को पुराने जमाने का आइकन (Icon) बताया था और बीजेपी नेता नितिन गडकरी को आज के जमाने का नायक बताया था. वहीं सुधांशु त्रिवेदी ने कथित तौर पर कहा था कि शिवाजी महाराज ने मुगल सम्राट औरंगजेब से 'माफी' मांगी थी.


गडकरी, पवार ने भी नहीं की उनके इस बयान की निंदा


कोश्यारी के इस बयान पर पूरे महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है. मंगलवार को भगत सिंह कोश्यारी और सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखने वाले भोसले ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस समय राज्यपाल कोश्यारी ने शिवाजी महाराज के बारे में ऐसा कहा उस वक्त मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एनसीपी चीफ शरद पवार मौजूद थे.  इन दोनों को उनके इस बयान की निंदा करनी चाहिए थी.


Maharashtra: 'बाप, बाप होता है', ताजा विवाद पर आखिर उद्धव ठाकरे ने ऐसा क्यों कहा?


इस तरह के बयान हमें गुस्सा दिलाते हैं


राज्यसभा सांसद भोसले ने कहा कि जब मैंने इस बयान को सुना तो मेरी समझ नहीं आया कि इस बयान का आधार क्या है. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज हमेशा न्याय और लोगों को आजादी दिलाने के लिए लड़े, जबकि अन्य शासकों ने मुगलों की गुलामी को कबूल कर लिया. सुधांशु त्रिवेदी की आलोचना करते हुए भोसले ने कहा कि जब देश में हर शासक मुगल शासन के सामने झुक गया तब केवल शिवाजी महाराज ही उनखे खिलाफ खड़े हुए थे. भोसले ने कहा कि जो इस तरह का बयान देते हैं उन्हें क्या खुद पर शर्म नहीं आती? वे किस आधार पर इस तरह का बयान देते है? इस तरह के बयान हमें गुस्सा दिलाते हैं.


'छत्रपति शिवाजी भगवान के अवतार'


बीजेपी नेता ने कहा कि यदि भारत को दुनिया के सबसे बड़े तोकतंत्र के रूप में अपना दर्जा बरकरार रखना है तो शिवाजी महाराज की विचारधारा और विचारों को नहीं छोड़ा जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि उनकी विचारधारा को भुला दिया गया तो देश को टुकड़ों में बंटने में कितना समय लगेगा? भोसले ने कहा कि हमने कभी भगवान को नहीं देखा लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज भगवान के अवतार हैं.


उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी इस मामले में जरूर संज्ञान लेंगे. भोसले ने कहा कि वह इस मसले पर पीएम और राष्ट्रपति मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि मंगलवार को भोसले ने डिप्टी सीएम फडणवीस को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि यह लोगों की मांग है कि राज्यपाल कोश्यारी और सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.