Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में गृह और वित्त जैसे अहम विभाग अपने पास रखेगी बीजेपी, मंत्री पद भी होंगे शिंदे गुट से ज्यादा- रिपोर्ट
Mumbai: शिंदे खेमे को शहरी विकास, जन स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि और ग्रामीण विकास विभाग मिल सकता है. वहीं शिंदे गुट को 30% मंत्री पद मिलेंगे जबकि 70% मंत्री बीजेपी के होंगे.
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण करने के एक पखवाड़े के बाद, लगता है कि बीजेपी और शिंदे पक्ष में विभागों और पदों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक शिंदे खेमा, जिसमें स्वयं शिंदे समेत 40 नेता शामिल हैं, उनमें से 16 मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जबकि सरकार में 27 मंत्री बीजेपी के होंगे. राज्य में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं.
शिंदे गुट के खाते में 30% मंत्री पद
जानकारी के अनुसार, शिंदे गुट जिसके गठबंधन में एक तिहाई विधायक हैं, 30% से अधिक मंत्री पद हासिल करने में सफल रहा है. खबर के मुताबिक बीजेपी गृह, वित्त, राजस्व, सहयोग और जल संसाधन जैसे अहम विभाग अपने पास रखेगी, जिससे साबित होता है कि सरकार भले ही शिवसेना के शिंदे चलाएंगे, लेकिन दबदबा बीजेपी का ही रहेगा. वहीं शिंदे खेमे को शहरी विकास, जन स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि और ग्रामीण विकास विभाग मिल सकता है. वहीं बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शहरी आबादी से संपर्क बनाए रखने के लिए बीजेपी आवास जैसे विभाग को भी अपने पास रखना चाहती है.
शिंदे गुट में देखने मिल सकती है नागाजगी
बता दें कि महाराष्ट्र में अभी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. फिलहाल कैबिनेट में सिर्फ मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के बाद अगले सप्ताह मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है. बीजेपी के नेता ने कहा कि सभी मंत्री पद एक साथ नहीं भरे जाएंगे, कुछ मंत्री पद फिलहाल खाली रखे जाएंगे. वहीं शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शिंदे गुट के नेताओं में कैबिनेट पदों को लेकर नाराजगी सामने आ सकती है.हर कोई कैबिनेट मंत्री बनना चाहेगा. उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार में राज्य मंत्री रहे बच्चू कडू कृषि मंत्री बनने के लिए उत्सुक हैं. ऐसे में शिंदे गुट में काफी खींचातान देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: