Maharashtra News: मुंबई नगर निकाय (BMC) के प्रमुख इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के आदेश पर जंबो कोविड-19 देखभाल केंद्र स्थापित किए गए थे. उन्होंने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के ठेके देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के दौरान यह बात कही.


चार घंटे तक दर्ज कराया बयान


ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में चहल ने कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) केंद्रीय एजेंसी का पूरा सहयोग कर रहा है. उन्होंने चार घंटे से अधिक समय तक अपना बयान दर्ज कराया. बीएमसी आयुक्त सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर दक्षिण मुंबई के बल्लार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे और शाम चार बजे के बाद बाहर आए.


केंद्रीय वित्तीय अपराध जांच एजेंसी ने मामले में बयान दर्ज करने के लिए वरिष्ठ नौकरशाह को पहले तलब किया था. आईएएस अधिकारी ने महानगर में महामारी के खिलाफ बीएमसी की प्रतिक्रिया का नेतृत्व किया, जहां मामलों के बढ़ने पर कोरोनोवायरस से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित की गईं.


'तैयारी न करते तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती'


चहल ने कहा कि यदि मुंबई में कोविड-19 से निपटने के लिए त्वरित तैयारी नहीं की गई होती तो स्थिति नियंत्रण से बाहर जा सकती थी. महानगर में मार्च 2020 में महामारी का पहला मामला सामने आया था. उन्होंने कहा कि बीएमसी ने राज्य सरकार के निर्देश पर जंबो कोविड-19 केंद्र शुरू किए थे और कुछ स्थानों का अधिग्रहण कर उन्हें फील्ड अस्पताल स्थापित करने के लिए सौंप दिया था.


'अनुबंध पर कर्मचारियों को रखकर लाखों लोगों की बचाई जान'


चहल ने कहा, “नगर निकाय ने कोविड-19 फील्ड अस्पतालों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए आवश्यक कर्मचारियों को अनुबंध पर रखा. इस तरह लाखों लोगों की जान बचाई जा सकी क्योंकि उन्हें समय पर उपचार मिला.” उन्होंने कहा कि कुछ सुविधा प्रदाताओं द्वारा ठेके हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने की जानकारी मिलने के बाद बीएमसी ने पुलिस को एक पत्र लिखकर विवरण सत्यापित करने के लिए कहा था. आईएएस अधिकारी ने कहा, “मैंने ईडी को सूचित किया है कि हम बीएमसी की ओर से पूरा सहयोग कर रहे हैं. अगर पूछताछ के लिए फिर से बुलाया गया तो मैं एजेंसी के साथ सहयोग करूंगा.”


बीजेपी नेता ने लगाए थे अनियमितताओं के आरोप


भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने बीएमसी द्वारा स्थापित कोविड-19 केंद्रों में अनियमितताओं का आरोप लगाया है. उन्होंने आजाद मैदान पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कोविड-19 देखभाल केंद्रों के अनुबंध प्राप्त करने के लिए कथित रूप से फर्जी दस्तावेज जमा करने के मामले में एक अस्पताल प्रबंधन कंपनी और कुछ व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: विपक्ष के निशाने के बीच सीएम शिंदे का दावोस दौरा, निवेशकों को रिझाने के तैयार किया ये प्लान