Buldhana Road Accident News: नागपुर से पुणे जा रही प्राइवेट स्लीपर बस शुक्रवार देर रात बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस वे पर पलट गई. डीजल टैंक में विस्फोट से आग लग गई. बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें 25 की जलने से मौके पर मौत हो गई. इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. यह दर्दनाक हादसा महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात को हुआ. बस नागपुर से पुणे जा रही थी, जब उसमें आग लग गई. बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें 25 की जलने से मौके पर मौत हो गई. इनमें 3 बच्चे भी शामिल थे. महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि पुलिस ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है.
बचे हुए 8 लोगों ने कैसे बचाई अपनी जान?
ड्राइवर के साथ 8 लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. यात्रियों ने बताया कि इस खौफनाक हादसे में वे कैसे बचे. एक यात्री ने बताया कि हादसे के बाद वो मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे. वहीं, एक दूसरे पैसेंजर ने बताया कि वे और बाकी लोग बस के पीछे वाली खिड़की का कांच तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे.
शख्स ने सुनाई अपनी आपबीती
बस यात्री शशिकांत गजबे ने बताया, मैं आखिरी सीट पर था बस में बैठे हुए सारे यात्री सो रहे थे. आधी रात को तेज आवाज और झटके से मैं जागा. हर तरफ धुआं और चीख-पुकार मची थी. आग लगने के बाद सांस घुट रही थी. मैंने आखिरी सीट का शीशा तोड़ दिया. तभी किसी ने मुझे बाहर गिरा दिया. बाहर निकलकर मैंने दूसरे यात्रियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन आग की लपटों के कारण वे बाहर नहीं निकल सके. उसके बाद कुछ ही देर में पूरी बस में आग लग गई.
आदमियों और महिलाओं की चिल्लाने की आवाजें आ रही थी. लपटें देख दूसरे वाहन रुक गए. मैं फायर ब्रिगेड बुलाने के लिए फोन मांग रहा था, लेकिन लोग वीडियो बनाने में लगे रहे. मैं चिल्लाता रहा. किसी ने फोन नहीं दिया. लगभग आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई.