Maharashtra Bus Accident News: नासिक-शिरडी राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह भीषड़ हादसा हो गया. शिर्डी दर्शन के लिए जा रही साईं भक्तों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है. ये हादसा शिर्डी हाईवे पर पाथरे के पास हुआ.
मरने वालों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल
जानकारी के अनुसार, बस में करीब 45 से 50 लोग सवार थे. ये सभी मुंबई के अंबरनाथ के रहने वाले थे. जिन 10 यात्रियों की मौत हुई है उनमें 7 महिलाएं और 3 पुरुष बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को साईंबाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. हालांकि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
हादसे पर सीएम एकनाथ शिंदे ने जताया शोक
नासिक-शिर्डी हाईवे पर हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक जताया है. वहीं सीएम ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं.
9 जनवरी को भी एक मिनी बस पलटने से हुआ था हादसा
वही आपको बता दें कि बीती नौ जनवरी को भी महाराष्ट्र में एक सड़क हादसा हुआ था. नासिक जिले में पर्यटकों को ले जा रही एक मिनी बस के पलटने से 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 को गंभीर चोटें आई थीं. दुर्घटना दोपहर करीब दो बजे त्र्यंबकेश्वर-नासिक मार्ग पर हुई थी जब पर्यटकों का एक समूह ब्रह्मगिरी पर्वत श्रृंखला का दौरा कर अपने होटल लौट रहा था.