Maharashtra News: कंधे में चोट लग गई. उनके हालचाल के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे (Atul Londhe) ने कहा कि बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) का एक कंधा टूट गया है और उन्हें इलाज के लिए मुंबई (Mumbai) ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पारिवारिक चिकित्सक मुंबई में उनका इलाज करेंगे. वहीं विधायक छात्रावास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर संजीव धावड़ ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े सात से आठ बजे के बीच थोराट के गिरने की सूचना मिली थी. धावड़ ने कहा कि थोराट का एक कंधा चोटिल हो गया था और उनके माथे पर भी हल्की चोट के निशान थे, हमने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेयो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया.
ट्वीट कर बताया अपने स्वास्थ्य का हाल
थोराट को चोट उस वक्त लगी जब वह नागपुर में सुबह के वक्त सेमिनरी हिल्स पर सैर सपाटे के लिए गए हुए थे. चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं ट्विटर पर अपने स्वास्थ की जानकारी देते हुए थोराट ने लिखा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नागपुर में सेमिनरी हिल्स पर मॉर्निंग वॉक के दौरान गिरने से मेरे कंधे में चोट लग गयी. नागपुर में ही मुझे प्राथमिक उपचार दिया गया. अब में स्वस्थ हूं और चिंता की कोई बात नहीं है. मैं फैमिली डॉक्टर की सलाह से आगे का इलाज मुंबई में कराने जा रहा हूं.'
शीतकालीन सत्र के लिए नागपुर में हैं थोराट
बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए बालासाहेब थोराट इन दिनों अन्य नेताओं के साथ नागपुर में हैं. महाराष्ट्र के संगमनेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बालासाहेब थोराट इस वक्त महाराष्ट्र विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हैं.
यह भी पढ़ें: Border Dispute: महाराष्ट्र में गठबंधन पर संकट! कर्नाटक से सीमा विवाद को लेकर आमने-सामने शिंदे-फडणवीस सरकार