Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के बीच बिटकॉइन को लेकर सियासत तेज हो गई है. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने इस मामले को लेकर एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद और महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले पर क्रिप्टोकरेंसी स्कैम के आरोप लगाए. वहीं इस पर नाना पटोले की प्रतिक्रिया सामने आई है.
नाना पटोले ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने खिलाफ फर्जी आरोपों से लड़ने के लिए कानूनी रास्ता अपनाएंगे. भंडारा जिले में मतदान के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पटोले ने कहा कि वह किसान हैं और उनका बिटकॉइन से कोई लेनादेना नहीं है.
'क्लिप में मेरी आवाज नहीं'
नाना पटोले ने भी बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए ये भी कहा, "क्लिप में जो आवाज है, वह मेरी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मेरी आवाज पहचानते हैं. इसी तरह आरोप लगाने वाले रवींद्र पाटिल एक आईपीएस अधिकारी हैं. वह फर्जी हैं और जेल में थे."
'कानूनी लड़ाई लड़ेंगे'
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मतदान से पहले बीजेपी ऐसी चालें चल रही है. उन्होंने कहा कि कथित रूप से फर्जी आरोप लगाने के मामले में बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा. हम कानूनी तरीके से यह लड़ाई लड़ेंगे.
बीजेपी ने लगाया आरोप
दरअसल, बीजेपी ने मंगलवार (19 नवंबर) को नाना पटोले और एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले के कथित 'वॉयस नोट' साझा कर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनावों को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन को नकदी में बदलने का प्रयास किया जा रहा है. बीजेपी ने दावा किया कि इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव के संचालन पर गंभीर सवाल खड़ा होता है.
मंगलवार को बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि इस घटनाक्रम ने विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का पर्दाफाश कर दिया है. उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार की बेटी एवं लोकसभा सदस्य सुले से जवाब देने को कहा.
सुप्रिया सुले ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं सुप्रिया सुले ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने इनके खिलाफ निर्वाचन आयोग और साइबर अपराध विभाग में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें
'विनोद तावड़े से ध्यान हटाने के लिए...', बिटकॉइन घोटाले के आरोप पर संजय राउत ने BJP को घेरा