Nashik Graduate Constituency Election News: नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में बगावत करने वाले सत्यजीत तांबे (Satyajeet Tambe) को कांग्रेस ने आखिरकार निलंबित कर दिया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इसकी जानकारी दी. महाविकास अघाड़ी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्नातक एंव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को लेकर अपना पक्ष रखा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता नाना पटोले, यूबीटी ग्रुप से विपक्ष के नेता अंबादास दानवे और राष्ट्रवादी कांग्रेस से जितेंद्र अवध शामिल हुए.
सत्यजीत तांबे के पिता सुधीर तांबे को भी किया गया निलंबित
इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को सत्यजीत तांबे के पिता और तीन बार के एमएलसी रहे सुधीर तांबे को निलंबित कर दिया था, क्योंकि उन्होंने पार्टी से उम्मीदवारी मिलने के बावजूद चुनाव में नामांकन नहीं किया और इसके बजाए अपने बेटे को निर्दलीय मैदान में उतार दिया. अब इस चुनाव में कांग्रेस का कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है और इसलिए एमवीए ने अब इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटिल का समर्थन किया है. इसके अलावा एमवीए ने अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से धीरज लिंगाडे, नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सुधाकर अदबले, कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बलराम पाटिल, औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विक्रम काले को समर्थन देने का ऐलान किया है
नाना पटोले ने दी मामले की जानकारी
इससे पहले आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाना पटोले ने कहा था कि वह सत्यजीत तांबे को निलंबित कर रहे हैं. पटोले ने कहा कि हम इस पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते कि तांबे के परिवार के साथ क्या हुआ. अभी के लिए सत्यजीत तांबे को पार्टी से हटा दिया गया है.
30 जनवरी को होगा चुनाव 2 को आएंगे नतीजे
इसी बीच महा विकास अघाड़ी ने नासिक स्नातक चुनावों में अब अपना समर्थन निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटिल को देने की घोषणा की है. गौरतलब है कि नासिक और अमरावती में स्नातक जबकि औरंगाबाद, नागपुर और कोंकण में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इसके लिए 30 जनवरी 2023 को मतदान होगा और मतगणना 2 फरवरी को होगी.
यह भी पढ़ें: