Maharashtra Covid-19: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड से लेकर सियासी गलियारे तक कोरोना एक बार फिर दस्तक देने लगा है. इसी के देखते हुए उद्धव सरकार हरकत में आई है और आज कैबिनेट की बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में कोरोना को लेकर नई गाइड लाइन जारी की जा सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार कुछ प्रतिबंध लागू कर सकती है.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो रविवार को कोरोना के 1,494 नए मामले आए है, जबकि अकेले मुंबई में 961 लोग संक्रमित हुए. पिछले 4 दिनों में हर दिन एक हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र में अभी तक कुल 78,93,197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 1,47,866 लोगों की मौत हुई है.यही वजह है कि शनिवार को महाराष्ट्र में भीड़भाड़ वाली जगह मास्क पहनने का आदेश जारी किया गया. लगातार बढ़ते कोरोना केस को उद्धव सरकार चौथी लहर की दस्तक के रूप में ले रही है.
शाहरुख खान भी हुए कोरोना संक्रमित
इस बीच यह भी खबर है कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जबकि कार्तिक आर्यन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो दिन पहले देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार कोरोना को लेकर आज नई गाइडलाइन जारी करेगी और कुछ सख्त पाबंदियां भी लगाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें