Nawab Malik News: भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) की हिरासत में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को आज राहत मिलेगी या उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, इसका फैसला आज हो सकता है. नवाब मलिक को ईडी ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था और वह तीन मार्च तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में है. मंत्री को गुरुवार को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.


इस बाबत उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर से अदालत ले जाया गया. इससे पहले बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ED को महाराष्ट्र के मंत्री की उस याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसमें दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है.



क्या है ईडी का आरोप?
ईडी का आरोप है कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों- हसीना पारकर, सलीम पटेल और सरदार खान के साथ मिलकर मुंबई के कुर्ला में मुनीरा प्लंबर की पैतृक संपत्ति को हड़पने के लिए एक आपराधिक साजिश रची. इस पैतृक संपत्ति की कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये है. ईडी ने दावा किया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए अपराध अंजाम दिया गया.


ईडी ने यह मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. NIA ने UAPA की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी. महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री का बयान PMLA के तहत दर्ज किया गया था.


गौरतलब है कि बीते बुधवार सुबह ED ने नवाब मलिक से पूछताछ की थी. इसके बाद ही उन्हें हिरासत में लिया गया और फिर उनकी मेडिकल जांच हुई, जिसके बाद PMLA कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 मार्च तक के लिए ED की हिरासत में भेज दिया गया.


इस्तीफे की मांग तेज
नवाब मलिक को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने उनके इस्तीफे की मांग तेज कर दी है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा अब तक नहीं हुआ है और राज्य सरकार भी उनके साथ खड़ी है. महाराष्ट्र में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा था कि बजट सत्र के दौरान बीजेपी, नवाब मलिक के इस्तीफे का मुद्दा उठाएगी.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र के बजट सत्र में गतिरोध कम होने के संकेत नहीं, विपक्ष ने किया सीएम की टी पार्टी का बहिष्कार


Maharashtra: महाराष्ट्र मेट्रो रेल में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, लाखों में है सैलरी