Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के कलवा में एक उफनते नाले में बहने से चार साल के मासूम की मौत हो गई. बच्चे का शव शुक्रवार को बरामद किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आदित्य मौर्य नाम का एक बच्चा कलवा के भास्कर नगर इलाके से गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे पानी में बह गया था.
नाले के पास बरामद हुआ शव
ठाणे नगर निकाय के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि नाबालिग का शव स्थानीय दमकलकर्मियों और निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के एक दल ने सुबह करीब नौ बजे मफतलाल कंपनी के पास नाले से बरामद किया. उन्होंने बताया कि शव को कलवा पुलिस को सौंप दिया गया, जिन्होंने पोस्टमार्टम के लिए उसे स्थानीय नागरिक अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि वह आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं.
शहर में अब तक 2,291.38 मिमी बारिश
इस बीच, दमकल कर्मियों और आरडीएमसी को शहर में भारी बारिश के बाद सहायता मांगने के लिए लगातार फोन आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दिन शहर में 89.41 मिमी बारिश हुई, जिसमें से 71.12 मिमी बारिश शाम साढ़े पांच बजे से शाम साढ़े छह बजे के बीच एक घंटे में हुई. वर्तमान मानसूनी मौसम के दौरान, शहर में अब तक 2,291.38 मिमी बारिश हुई है, जबकि पिछले वर्ष में 2,981.68 मिमी बारिश हुई थी.
ये भी पढ़ें