Watch: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विरोध में महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रदर्शन, नवी मुंबई में महिलाओं ने निकाला मार्च
महाराष्ट्र के सोलापुर में भी लोग भारी संख्या में जमा हुए और नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा नवी मुंबई में महिलाओं ने विरोध मार्च निकाला.

Prophet Muhammad Row: नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली से लेकर यूपी और तेलंगाना में भी लोगों ने जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया. इस बीच महाराष्ट्र में लोगों में इसको लेकर गुस्सा दिखाई दिया.
सोलापुर में भी प्रदर्शन
महाराष्ट्र के सोलापुर में भी लोग भारी संख्या में जमा हुए और नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही लोगों ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तार की मांग की. नुपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ सोलापुर में बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध मार्च निकाला. इस दौरान कई लोगों के हाथों में धार्मिक और काले झंडे दिखाई दिए. वहीं कुछ लोगों के हाथों में तिरंगा भी नजर आए. इसके अलावा नवी मुंबई में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया.
#WATCH | Maharashtra: A large number of people carry out a protest march in Solapur against the controversial remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma. pic.twitter.com/dVpwrq0r3G
— ANI (@ANI) June 10, 2022
दिल्ली में भी लोगों ने किया विरोध
वहीं दिल्ली में भी निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद में भी बड़ी संख्या में लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. पैगंबर मोहम्मद पर की गई बीजेपी नेताओं की टिप्पणी के बाद से ही देश में लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं आज दिल्ली की जामा मस्जिद में भी लोगों ने जोरदार विरोध दर्ज किया.
यूपी के कई जिलों में हुई नारेबाजी
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ में नमाज के बाद नारेबाजी की गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जिले के अटाला इलाके में पथराव की घटना के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है
हैदराबाद में भी लोगों ने किया प्रोटेस्ट
वहीं आज तेलंगाना के हैदराबाद की मक्का मस्जिद के बाहर बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया. पुलिस बल और CRPF इलाके में तैनात हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi News: जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन पर शाही इमाम का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

