Deven Bharti Special Commissioner of Mumbai Police: महाराष्ट्र गृह विभाग ने बुधवार को 1994 बैच के IPS ऑफिसर देवेन भारती को मुंबई पुलिस का विशेष आयुक्त नियुक्त किया. यह पहली बार है जब राज्य सरकार द्वारा मुंबई पुलिस का विशेष आयुक्त का पद सृजित किया गया है. इससे पहले मुंबई पुलिस में यह पद नहीं होता था. इससे पहले देवेन भारती मुंबई के संयुक्त आयुक्त (कानून-व्यवस्था), जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, ईओडब्लयू और अपराध साखा में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा वो महाराष्ट्र एटीएस का भी नेतृत्व कर चुके हैं.


फडणवीस सरकार में थे सबसे शक्तिशाली नौकरशाहों में शामिल


महाराष्ट्र की पिछली उद्धव ठाकरे सरकार में देवेन भारती को  महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. हालांकि एकनाथ शिंदे सरकार ने भारती को इस पद से हटाकर 13 दिसंबर को उनकी जगह संयुक्त आयुक्त (यातायात) राज्यवर्धन को महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त कर दिया. भारती 1994  बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.  देवेंद्र फडणवीस सरकार में वह मुंबई के सबसे शक्तिशाली नौकरशाहों में से एक थे. उस दौरान उन्हें संयुक्त आयुक्त (कानून व्यवस्था), इसके बाद उन्हें एडीशनल डीजीपी के रूप में प्रमोट कर उन्हें आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) में स्थानांतरित कर दिया गया था.


शिंदे सरकार ने किया तीन आईएएस अफसरों का तबादला


महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने सोमवार को तीन आईएएस अफसरों का तबादला किया. सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे डीबी गावडे को राज्य मानवाधिकार आयोग, मुंबई के सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया है. वहीं वर्तमान में रायगढ़ के कलेक्टर के रूप में कार्यरत डॉ. महेंद्र कल्याणकर को कोंकण डिवीजन मुंबई के मंडल आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा 2005 बैच के आईएएस अधिकारी धीरज कुमार को  आयुक्त (FW) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), मुंबई के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.


यह भी पढ़ें: Mumbai Accident: मुंबई में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर मजदूर की मौत, ठेकेदार पर मामला दर्ज