PUBG Game : महाराष्ट्र (Maharashtra) में ऑनलाइन पबजी गेम (PUBG Game) खेलने के बाद हुए विवाद के कारण दोस्त की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को यहां 20 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सोमवार की रात वर्तक नगर (Vartak Nagar) इलाके में हुई.
वर्तक नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सदाशिव निकम ने बताया कि चारों दोस्त अक्सर पबजी गेम खेलते थे और किसी न किसी बात को लेकर उनका आपस में झगड़ा भी होता था. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे चारों ने दोबारा गेम खेला और शराब पी. अधिकारी ने कहा कि उनका फिर से झगड़ा हुआ और उनमें से तीन ने कथित तौर पर अपने दोस्त सईल जाधव पर धारदार चाकू से वार कर दिया.
उन्होंने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:
BMC Election 2022: देश का सबसे अमीर निगम है BMC, छोटे राज्य के बराबर है इसका बजट!